बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू, मंगलवार से 6 व 8 कक्षा के गणित और विज्ञान के अभ्यर्थियों की जांच - Bihar News

Bpsc Teacher Recruitment बिहार के पटना में बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हो गई. इसके साथ ही सप्लीमेंट्री में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न हुई. पढ़ें पूरी खबर.

बीपीएससी
बीपीएससी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 25, 2023, 10:54 PM IST

बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग

पटनाः बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन कई केंद्रों पर प्रधानाचार्य के पद के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. पहले चरण के सप्लीमेंट्री परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न की गई. पटना में काउंसलिंग की प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में चल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मौके पर काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा लिया.

इस दिन इस अभ्यर्थियों की काउंसलिंगः काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा 6 से 8 के गणित और विज्ञान विषय में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. इसके बाद 27 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी और संस्कृत विषय की काउंसलिंग होगी. कक्षा 9 से 10 के लिए हिंदी और ललित कला के लिए काउंसलिंग होगी. 28 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी और उर्दू विषय, कक्षा 9 और 10 के लिए संस्कृत और संगीत विषय की काउंसलिंग की जाएगी.

काउंसलिंग के बाद मिलेगा प्रशिक्षणः काउंसलिंग के बाद शिक्षकों को सीधे प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा. प्रशिक्षण केंद्र में 7 दिनों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलेगा और जिले के सभी 9 प्रशिक्षण केंद्रों में नव चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि यदि शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण केंद्र कम पड़ते हैं तो अस्थाई तौर पर भी कई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे.

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज जरूरीः नव नियुक्त शिक्षकों की काउंसलिंग में मूल आधार कार्ड और उसकी फोटो कॉपी के साथ-साथ सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की मूल कागजात लेकर आना है. इसके अलावा बीपीएससी की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए प्रमाण पत्र, जिसमें आयोग का वाटर मार्क दिखता हो इसके साथ ही सीटेट, एसटीइटी उत्तीर्णता का मूल प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. इसके साथ ही तीन पासपोर्ट साइज के फोटो मांगे गए हैं. सभी मूल सर्टिफिकेट के फोटो कॉपी भी अभ्यर्थियों को लेकर आने हैं. पैन कार्ड सभी के लिए अनिवार्य है.

यह भी पढ़ेंः

साइबर कैफे से बनवाया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, फिर शिक्षिका बनने पहुंच गई DEO ऑफिस

TRE 2.0 की परीक्षा में जीएस, गणित और विज्ञान से जुड़े प्रश्न ने उलझाया, 151 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न

ABOUT THE AUTHOR

...view details