पटनाः बीपीएससी शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले दिन कई केंद्रों पर प्रधानाचार्य के पद के लिए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई. पहले चरण के सप्लीमेंट्री परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग संपन्न की गई. पटना में काउंसलिंग की प्रक्रिया शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में चल रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मौके पर काउंसलिंग प्रक्रिया का जायजा लिया.
इस दिन इस अभ्यर्थियों की काउंसलिंगः काउंसलिंग प्रक्रिया के दूसरे दिन मंगलवार को कक्षा 6 से 8 के गणित और विज्ञान विषय में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. इसके बाद 27 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 के लिए हिंदी और संस्कृत विषय की काउंसलिंग होगी. कक्षा 9 से 10 के लिए हिंदी और ललित कला के लिए काउंसलिंग होगी. 28 दिसंबर को कक्षा 6 से 8 के लिए अंग्रेजी और उर्दू विषय, कक्षा 9 और 10 के लिए संस्कृत और संगीत विषय की काउंसलिंग की जाएगी.
काउंसलिंग के बाद मिलेगा प्रशिक्षणः काउंसलिंग के बाद शिक्षकों को सीधे प्रशिक्षण केंद्र भेजा जाएगा. प्रशिक्षण केंद्र में 7 दिनों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम चलेगा और जिले के सभी 9 प्रशिक्षण केंद्रों में नव चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया है कि यदि शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण केंद्र कम पड़ते हैं तो अस्थाई तौर पर भी कई प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे.