बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महामारी में भी परीक्षा लेने को बेचैन BPSC, जारी किया एडमिट कार्ड - patna bpsc exam

बिहार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता रहा है. इस बीच बीपीएससी 25 अप्रैल को परीक्षा लेने को लेकर आतुर है. परीक्षा के लिए उसने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है.

bpsc scheduled exam in patna
bpsc scheduled exam in patna

By

Published : Apr 20, 2021, 1:19 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण खतरनाक स्तर पर है. अस्पतालों की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. ऑक्सीजन के लिए मारामारी है. दूसरी ओर कोरोना महामारी के चलते उत्पन्न इस कठिन परिस्थिति में भी BPSC 25 अप्रैल को परीक्षा लेने को लेकर बेचैन है.

ये भी पढ़ें:पटना एम्स में कोरोना से 3 लोगों की मौत,15 नए केस मिले

दो लाख अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
विज्ञापन संख्या 67/2020 पंचायत अंकेक्षक के लिए 25 अप्रैल को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बहाली परीक्षाका आयोजन कर रहा है. पंचायत अंकेक्षक के पद के लिए करीब दो लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित
जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपनी तमाम परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग ने भी अगले आदेश तक सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं, ऐसे में बिहार लोक सेवा आयोग 25 अप्रैल को ऑडिटर की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर चुका है.
परीक्षार्थी एडमिट कार्ड देख कर हैरान और परेशान हैं कि वह ऐसी मुश्किल परिस्थिति में कैसे परीक्षा केंद्र तक पहुंचेंगे. कैसे संक्रमण से बचते हुए वे इस महत्वपूर्ण परीक्षा में शामिल हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें:COVID: पटना हाईकोर्ट ने सरकार को लगाई फटकार, मानवाधिकार आयोग को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
बिहार के पटना, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में इसके लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बारे में ईटीवी भारत की टीम ने बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक से बात करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details