बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने जारी किया 63वीं परीक्षा का रिजल्ट, श्रीयांस तिवारी बने टॉपर - श्रीयांस तिवारी

​​​​​​​इस बार की परीक्षा में श्रीयांस तिवारी टॉपर बने. जबकि अनुराग सेकंड टॉपर, मिराज जमील थर्ड टॉपर और सुनिधि बनी चौथी टॉपर बनी. बता दें कि सुनिधि गर्ल्स में पहली टॉपर हैं.

BPSC

By

Published : Oct 14, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 1:41 PM IST

पटना: बीपीएससी ने 63वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 807 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता पाई है. इसकी पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जाएगी.

सुनिधि बनीं पहली गर्ल्स टॉपर
इस बार की परीक्षा में श्रीयांस तिवारी टॉपर बने. जबकि अनुराग सेकंड टॉपर, मिराज जमील थर्ड टॉपर और सुनिधि बनी चौथी टॉपर बनी. बता दें कि सुनिधि गर्ल्स में पहली टॉपर हैं.

फेसबुक वॉल से ली गई तस्वीर

KBC में मधुबनी के गौतम ने मारी बाजी, जीते एक करोड़

63वीं बीपीएससी में कुल 355 सीटें हैं. जिनपर निम्न पदों की बहाली होनी है :

  • बिहार प्रशासनिक सेवा की 31 सीट
  • बिहार पुलिस सेवा की 6
  • बिहार वित्त सेवा की 123
  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी की 123
  • बिहार श्रम सेवा की 11
  • राजस्व अधिकारी की 19
  • नियोजन पदाधिकारी की तीन
  • बिहार कारा सेवा की 9 सीट
  • बिहार निंबधन सेवा की 16
  • उत्पाद निरीक्षक की 13 सीट
    बीपीएससी की कट ऑफ लिस्ट

चरम सीमा पर अपराधियों का खौफ, लोग कह रहे- लगता है छोड़ना पड़ेगा बिहार

इतने पदों पर सामान्य कोटे से 168, एससी कोटे से 58, एसटी कोटे से दो, अतिपिछड़ा वर्ग से 84, पिछड़ा वर्ग से 26 और बीसीएल से 17 अभ्यर्थियों को लिया जाना है. आयोग ने 12 से 17 जनवरी के बीच लिखित परीक्षा ली थी. इसमें 17 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.

Last Updated : Oct 14, 2019, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details