बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने जारी किया 65वीं मुख्य परीक्षा की तारीख, जानिए कब है एग्जाम - bpsc exam date

बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वें परीक्षा का डेट घोषित कर दिया है. यह जानकारी बीपीएससी की वेबसाइट पर दी गई हैं. प्रतियोगिता परीक्षा अगले महीने होने की संभावना है.

bpsc
bpsc

By

Published : Jun 19, 2020, 5:55 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने 65वें मुख्य परीक्षा की डेट वेबसाइट पर घोषित कर दी है. करीब 1 महीने पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षार्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की तारीख जारी की है. हालांकि परीक्षा का पूरा कार्यक्रम बाद में प्रकाशित होगा. 65वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा अगले महीने 25, 26 और 28 जुलाई को संभावित है. परीक्षा का पूरा कार्यक्रम और समय आयोग की वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा.

15 अक्टूबर को हुई थी परीक्षा
बता दें कि बीपीएससी की 65वीं पीटी परीक्षा 15 अक्टूबर 2019 को हुई थी. जिसमें करीब 4 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके बाद 17 फरवरी 2020 को बीपीएससी 65वीं की परीक्षा का दोबारा आयोजन हुआ था. मालूम हो कि पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए दोबारा यह परीक्षा आयोजित हुई थी.

बीपीएससी ने जारी की सूचना

6517 अभ्यार्थी होंगे शामिल
65वें मुख्य परीक्षा में 6517 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली है. 65वीं बीपीएससी में कुल 421 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details