पटना:बीपीएससी 67वीं पीटी (BPSC 67th Pre Exam 2022) के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई कर रही है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गठित एसआईटी की टीम सॉल्वर गैंग के सरगना पिंटू यादव (BPSC paper Leak Mastermind Pintu yadav) की तलाश में कई जगह छापेमारी कर रही है. इसी क्रम में दरभंगा में दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गयी थी. इससे पहले सचिवालय सहायक राजेश कुमार और सुधीर कुमार सिंह को तीन दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी थी. जिसके बाद एनआइटी के कुछ पूर्व छात्रों का नाम भी इसमें सामने आ रहा है.
ये भी पढ़ें : OMG! बीपीएससी पेपर के लिए सेटर्स ने कदमकुआं में बना रखा था कंट्रोल रूम, ग्राउंड ज़ीरो पर ETV भारत
पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पिंटू यादव? : बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव एनआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. आर्थिक अपराध इकाई द्वारा गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मामले के गिरोह का मास्टरमाइंड आनंद और पिंटू वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में अध्यापक भर्ती घोटाले में भी गिरफ्तार हो चुका है. ऐसे में आर्थिक अपराध इकाई की टीम उत्तर प्रदेश पुलिस से भी उस के सिलसिले की जानकारी जुटाने में जुटी है.
ऐसे सामने आया था मास्टरमाइंड पिंटू यादव का नाम: इससे पहले, पिंटू यादव का नाम तब सामने आया जब बीपीएससी पेपर लीक केस के एक और आरोपी राजेश कुमार से आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कड़ी पूछताछ की. राजेश भागलपुर में कृषि विभाग का क्लर्क है, जो इस सिंडिकेट में शामिल था. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि पेपर लीक कराने वाले शख्स का नाम आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव है. इसके बाद जब आर्थिक अपराध इकाई ने पिंटू की कुंडली खंगाली तो सारे तार जुड़ने शुरू हो गए.
सॉल्वर अमित कुमार गिरफ्तार: पिछले दिनों ईओयू की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि ईओयू ने अमित कुमार सिंह को पटना के लंगरटोली गली से गिरफ्तार किया था. वह मूल रूप से मधेपुरा का रहने वाला है और इस मामले में सॉल्वर की भूमिका में था. गिरफ्तार अभियुक्त प्रश्न पत्र लीक मामले के सरगना आनंद गौरव उर्फ पिंटू यादव से लगातार संपर्क में था, जिसके साक्ष्य ईओयू को मिले हैं. बताया है कि अमित गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बीपीएसी प्रश्न पत्र को परीक्षा में नकल करने के लिए एक स्थान पर बैठकर सॉल्व करने का काम करता था.