बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar News: BPSC सदस्यों के खाली पदों पर हुई नियुक्ति, CM ने दी थी चेतावनी - ETV Bharat News

मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद आज बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission ) के खाली पड़े 3 सदस्यों के पदों पर नियुक्ति की गई. साथ ही इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. बीपीएससी की स्थापना दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदस्यों के खाली पड़े सीट को लेकर क्लास लगाई थी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 7:04 PM IST

पटना:बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चेतावनी के बाद मंगलवार को बीपीएससी में सदस्यों के खाली तीन पदों के लिए नई नियुक्ति (BPSC members vacant posts Appointed) की गई है. पर्यटन विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक यशस्पति मिश्रा, सेवानिवृत्त निदेशक चकबंदी सर्व नारायण यादव और एससी-एसटी कल्याण विभाग के सेवानिवृत्त निदेशक नवल किशोर को बीपीएससी का नया सदस्य बनाया गया है. पदभार ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र सीमा तक तीनों बीपीएससी के सदस्य रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःBPSC 75th Anniversary: आयोग में सदस्य के खाली पद पर CM ने जतायी चिंता, 5 दिनों में भरने का निर्देश

नियुक्ति की अधिसूचना जारीः बीपीएससी में तीनों सदस्यों से संबंधित तीन अलग-अलग अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी कर दी गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बिहार लोक सेवा आयोग के 75वें स्थापना दिवस समारोह में 3 सदस्यों के पद खाली रहने पर नाराजगी जताई थी और 5 दिनों में पदों को भरने की अधिकारियों को चेतावनी दी थी. उसके बाद आनन-फानन में तीनों खाली पदों को भरा गया है. कल ही एक अधिकारी को सेवानिवृत्ति दी गई है और आज उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य बना दिया गया है.

स्थापना दिवस के दिन सीएम ने दिया था निर्देशः बीपीएससी के 75वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त लहजे में निर्देश दिया था कि पांच दिनों के अंदर बीपीएससी के सदस्यों के खाली पदों को भरा जाए. इसके अलवा उन्होंने अधिकारियों से विनती की थी कि जिनलोगों को लिखित परीक्षा में अधिक नंबर आते हैं, उन्हें इंटरव्यू में कम अंक न दें. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीपीएससी में अगर कोई भी दिक्कत आती है तो अविलंब सूचित करें, ताकि समय से समस्याओं का निदान किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details