बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली का नोटिस किया जारी, जानें फॉर्म भरने और परीक्षा की तिथि - शिक्षक भर्ती प्रक्रिया

अभी 1.7 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों के चयन की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई कि बीपीएससी ने 1.10 लाख अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आवेदन जारी कर दिया है. फॉर्म भरने की संभावित तिथि और परीक्षा की डेट भी आयोग की तरफ से सुझा दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 27, 2023, 9:03 PM IST

पटना : बिहार में अब दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी ने आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने की संभावित तिथि जारी कर दी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना मिलने के बाद बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-'कट ऑफ मार्क से ज्यादा अंक होते हुए भी SC शिक्षक अभ्यर्थी सड़क पर'.. हाईकोर्ट पहुंचे BPSC Teacher कैंडिडेट


बीपीएससी ने जारी किया भर्ती का नोटिस :बीपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार अगले महीने यानी 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा. हालांकि यह डेट्स अभी संभावित है और इसमें बदलाव भी हो सकता है. ऐसा बीपीएससी ने अपने नोटिस में कहा है.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस

बीपीएससी के नोटिस में क्या है? : बीपीएससी ने नोटिस में यह भी लिखा है कि दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक / प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें कक्षा 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, कक्षा 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और कक्षा 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति की जाएगी. इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जायेगी.

1.10 लाख पद पर निकल सकती है वैकेंसी: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में दूसरे चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी गई है. इनमें माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं. वहीं मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं. हालांकि दूसरे चरण की नियुक्ति में 50 हजार पद और बढ़ाई जा सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले चरण की नियुक्ति में लगभग 50 हजार से अधिक पद खाली रहेगी गए हैं. इन्हें भी दूसरे चरण में जोड़ा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details