पटना:बीपीएससी ने हेडमास्टर की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी (BPSC Headmaster Written Exam Result Released) कर दिया है. कुल 421 उम्मीदवार को सफल घोषित किया गया है. 6421 पदों पर रिक्तियां है. जिसमें कुल 421 उम्मीदवारों का परीणाम जारी किया गया है. गौरतलब है कि बीते 31 मई को राजधानी के 25 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में कुल 3055 अभ्यार्थी शामिल हुए थे.
BPSC ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, 421 अभ्यर्थी हुए पास - BPSC Headmaster Exam Result
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने हेडमास्टर लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. कुल 421 उम्मीदवार इसमें सफल हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर..
Bihar Public Service Commission
Last Updated : Aug 4, 2022, 11:11 PM IST