पटनाःबिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. बीपीएससी ने हेडमास्टर के 6421 पदों (BPSC Headmaster Recruitment 2022) को भरने के लिए आवेदन मांगा है. जिसकी अंतिम तिथि 28 मार्च 2022 है. अगर आपने अब तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लें, क्योंकि आखिरी तिथि समाप्त होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इन पदों के लिए केवल bpsc.bih.nic.in पर ही ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें -सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, BPSC ने सहायक स्वच्छता पदाधिकारी के पद के लिए मांगे आवेदन
कितने रुपये लगेंगे आवेदन शुल्कः हेडमास्टर के कुल 6421 पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से ही शुरू है जो 28 मार्च तक चलेगी. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी चार अप्रैल तक फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. सामान्य के लिए 750 रुपये, एससी-एसटी, महिला व दिव्यांग अभ्यर्थी को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से आयोग की वेबसाइट पर पा सकते हैं. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें -Job Opportunity : भारतीय वायु सेना में 10वीं पास के लिए नौकरी, मिलेगा रु. 7700 रुपये वेतनमान
आवेदन कैसे करें:आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण सहित सभी दस्तावेजों की जांच करें और एकत्र करें. साथ ही भर्ती फॉर्म से संबंधित स्कैन दस्तावेज में फोटो, साइन, आईडी प्रूफ आदि तैयार कर ले. ऑनलाइन आवेदन करने/आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से देखे ले और फाइनल सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए आयुः बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इसके साथ ही कैंडिडेट का बीएड किया होना भी जरूरी है. कैंडिडेट को शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करना भी अनिवार्य है, इसके साथ ही कैंडिडेट की आयु 31 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
महिलाओं के लिए 33 फीसदी सीट आरक्षिःBPSC द्वारा निकाली गयी कुल 6421 हेड मास्टरों (Bihar Headmaster Vacancy) की बहली में से 33 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है. महिलाओं के लिए आरक्षित पदों की संख्या दो हजार 179 है. वहीं, हेड मास्टर बनने के लिए अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो 150 अंक का प्रश्न पत्र होगा. इस न्युक्ति प्रक्रिया में इंटरव्यू नहीं होगा.
पीजी में 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक: बीपीएससी (BPSC) के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने कहा कि आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंकों के साथ पीजी उत्तीर्ण होना आवश्यक है. एससी-एसटी, ईबीसी, बीसी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों को पांच प्रतिशत की छूट दी गई है. अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड/ बीएएड/ बीएससी एड पास होने के साथ ही 2012 या उसके बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा में क्वालीफाई होना भी आवश्यक है.