बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने प्रिंसिपल के 6421 पदों पर बहाली के लिए बढ़ाई आवेदन की तारीख, अब इस दिन तक भर सकते हैं फॉर्म - BPSC extended last date to fill application

बिहार में प्रधानाध्यापक के 6421 रिक्त पद पर बहाली के लिए आवेदन भरने की तारीख को बढ़ा दिया गया है. पहले आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी, जिसे अब बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया गया है. इसके साथ ही बीपीएससी ने ऑनलाइन आवेदन एडिट करने की तिथि भी बढ़ा दी है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

By

Published : Mar 28, 2022, 10:35 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 6421 पदों पर बहाली के लिए आवेदन (Application For Reinstatement Of Headmaster) मांगे जा रहे हैं. पहले आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च रखी गयी थी. अब इसे बढ़ा दिया गया है. बीपीएससी ने अब इसे बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है. अभ्यर्थी अब 11 अप्रैल तक प्रधानाध्यापक पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में हेड मास्टर और हेड टीचर की बहाली के लिए BPSC जल्द निकालेगा विज्ञापन, शिक्षा विभाग ने आगे बढ़ाया प्रस्ताव

प्रधानाध्यापक के 6421 रिक्त पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन:बता दें कि बीपीएससी ने शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रधानाध्यापक के 6421 खाली पदों पर बहाली के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. सोमवार को आवेदन भरने के लिए अंतिम तिथि को बढ़ाकर 11 अप्रैल कर दिया है. इसके साथ ही आयोग ने ऑनलाइन एडिट करने की तारीख भी बढ़ा दी है. आवेदन में सुधार के लिए पहले से अंतिम तिथि 4 अप्रैल थी, जिसे बढ़ाकर 18 अप्रैल कर दिया गया है.

लिखित परीक्षा के आधार पर होगी भर्ती:बता दें कि पहले प्रधानाध्यापक की बहाली साक्षात्कार और अनुभव के आधार पर होती थी. लेकिन अब परीक्षा के आधार पर प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति होगी. 6421 रिक्त पदों पर पहली बार प्रधानाध्यापकों की बहाली परीक्षा के आधार पर होगी. परीक्षा में बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे. कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें बीएड कोर्स से 50 अंकों की परीक्षा और सामान्य अध्यय़न से 100 अंकों की परीक्षा होगी. सभी प्रश्न के लिए अंक समान होंगे और परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी. कुल दो घंटे की परीक्षा होगी. भर्ती में साक्षात्कार नहीं होंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details