पटना:बिहार लोक सेवा आयोग में 13 से 17 जुलाई के बीच होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. आयोग सहायक इंजीनियर के पद पर बहाली के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना था. कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों की वजह से बीपीएससी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
BPSC ने स्थगित की परीक्षाएं, बाद में होगी नई तिथि की घोषणा - कोरोनावायरस
कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते खतरों के बीच बीपीएससी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इन परीक्षाओं के आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.
बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक विज्ञापन संख्या 1/2019 के तहत सहायक अभियंता असैनिक की परीक्षा स्थगित की गई है. यह परीक्षा 13 और 14 जुलाई को होने वाली थी. जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है.
बाद में की जाएगी आयोजन तिथि की घोषणा
इसके साथ साथ 16 और 17 जुलाई को होने वाली परिक्षा भी स्थगित की गई है. आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विज्ञापन संख्या 2/2019, 3/2019 और 4/2019 के तहत सहायक अभियंता विद्युत /असैनिक/ यांत्रिकी के लिये 16 और 17 जुलाई को आयोजित होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. इन परीक्षाओं के आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.