बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC पेपर लीक केस में CBI जांच की मांग को लेकर ऐलान, 7 दिसंबर को करेंगे सीएम हाउस का घेराव - ईटीवी भारत न्यूज

बीपीएससी 67 वीं परीक्षा (controversy over bpsc 67th exam) से विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र कुमार को पद से हटाने, रिजल्ट में गड़बड़ी तथा पेपरलीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीपीएससी के छात्रों ने अगले सात दिसंबर को राजधानी में आंदोलन एलान किया है. पढ़ें पूरी खबर..

BPSC candidates will Protest In Patna for their demands
BPSC candidates will Protest In Patna for their demands

By

Published : Dec 4, 2022, 8:25 PM IST

पटना:बीपीएससी के छात्र अपनी कई मांगों को लेकर सात दिसंबर को राजधानी में आंदोलन (BPSC candidates will Protest In Patna) करेंगे. इसके तहत बीपीएससी के छात्र सुबह 10 बजे पटना साइंस कॉलेज से अशोक राज पथ होते हुए सीएम हाउस पहुंचेंगे और वहां सीएम हाउस का घेराव करेंगे. यह बातें छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताई. उन्होंने बड़ी संख्या में छात्रों को इस आंदोलन में शामिल होने की अपील भी की.

ये भी पढ़ें-छात्र नेता का आरोप- बीपीएससी परीक्षा में 9 प्रश्न गलत पूछे गए, एक्सट्रा रिजल्ट की मांग

छात्र करेंगे महा आंदोलन:छात्र नेता दिलीप कुमार ने बताया कि बीपीएससी की मनमानी और तानाशाही लगातार जारी है. इसके विरोध में छात्रों का प्रदर्शन भी लगातार हो रहा है लेकिन बीपीएससी और सरकार के ऊपर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. जिसे लेकर अब छात्र महाआंदोलन करेंगे.

सरकार नहीं ले रही है संज्ञान:दिलीप कुमार ने यह भी बताया कि छात्रों की तरफ से 67वीं बीपीएससी पीटी रिजल्ट में नौ गलत उत्तर वाले प्रश्नों के बदले सभी श्रेणी में 9 कटऑफ कम कर के अतिरिक्त रिजल्ट देने, आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह सचिव अमरेंद्र कुमार को पद से हटाने, रिजल्ट में गड़बड़ी तथा पेपरलीक की सीबीआई जांच की मांग को लगातार की जा रही है. बावजूद सरकार कोई संज्ञान नहीं ले रही है.

"बीपीएससी को क्लियर करने का सपना राज्य के सैकड़ों युवाओं का रहता है और अगर आयोग में इस तरह की धांधली होती रहेगी तो युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा. सरकार अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देगी तो फिर आगे की रणनीति पर भी विचार होगा.":-दिलीप कुमार, छात्र नेता

ये भी पढ़ें-पटना में BPSC अभ्यर्थियों का हंगामा, परीक्षा में धांधली की सीबीआई जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details