पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन खान निरीक्षक के खाली पदों पर नियुक्ति को लेकर परीक्षा की तिथि को जारी कर दिया (BSSC Announces Mining officer Recruitment Exam Date) है. परीक्षा अगले महीने मई में आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पिछले साल अक्टूबर माह में इन पदों के लिए आवेदन लिए गए थे.
यह भी पढ़ें:67वीं BPSC परीक्षा की कर रहे तैयारी... तो ये खबर आपके लिए है
100 पदों पर नियुक्ति:इस परीक्षा के तहत 100 पदों पर नियुक्ति होगी. जिनमें 34 पद महिलाओं के लिए रिजर्व रखे गए हैं. आयोग के सचिव ने परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा 10 और 11 मई को आयोजित किया जाएगा. 10 मई को यह परीक्षा दो पाली में आयोजित किया जाएगा. जबकि 11 मई को इसे एक ही पाली में आयोजित किया जाएगा. अभियार्थि को तय समय पर परीक्षा केन्द्र आने की हिदायत दी गई है.