बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 69th PT Exam: बीपीएससी 69वीं प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से करें आवेदन - BPSC 69th preliminary exam notification

बिहार लोक सेवा आयोग ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर BPSC 69th का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक बीपीएससी भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो जाएगी, इसकी अंतिम तारीख 5 अगस्त है. छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑन लाइन आवेदन कर सकते हैं.

बीपीएससी
बीपीएससी

By

Published : Jun 28, 2023, 9:01 AM IST

पटनाः बीपीएससी नेबिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग और अन्य विभागों में रिक्तियों पर भर्ती के लिए 69वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. नोटिफिकेशन के अनुसार इस सालबीपीएससी भर्ती के तहत कुल 346 पद भरे जाएंगे. इनमें से 102 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर छात्र 5 अगस्त तक अपना आवोदन भर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःBPSC 68th Mains Exam 2023: बिहार बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा इस दिन से, देखें पूरा शेड्यूल

37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए आयुः बीपीएससी 69वीं भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्र को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए. सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बिहार राज्य के मूल निवासी आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग में ही आवेदन करना होगा.

600 रुपये दोने होंगे परीक्षा शुल्क:आवेदन के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in या सीधे अप्लीकेशन पोर्टल, onlinebpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा. इस दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 600 रुपये परीक्षा शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. आरक्षित वर्गों के लिए 150 रुपये शुल्क है.

30 सितंबर को होगा पीटी एग्जामः बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन के जारी कैलेंडर के अनुसार बीपीएससी 69वीं पीटी परीक्षा का आयोजन सितंबर माह में 30 तारीख को होगा. जबकि बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर 2023 से 16 दिसंबर 2023 तक होगा. इससे पहले अप्रैल माह में कमीशन द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार 57 प्रकार की अलग अलग भर्तियों के बारे में जानकारी दी गई थी. जिसके अंतर्गत 45896 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इस कैलेंडर में कई भर्तियों के रिजल्ट एवं इंटरव्यू के तारीख को अपडेट भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details