पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 68th Prelims Exam 2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से यानी 25 नवंबर से 20 दिसम्बर 2022 तक रहेगी. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 25 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन (BPSC 68th Prelims Exam Registration) कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोचिंग के पैसे नहीं थे, हालातों से लड़कर किसान की बेटी Judge बनीं, जरूर देखें यह वीडियो
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.वहीं योग्य उम्मीदवारों की उम्र 01 अगस्त 2022 को 20 वर्ष, 21 वर्ष और 22 वर्ष से लेकर अधिकतम 37 वर्ष (पुरुष), 40 वर्ष (महिला) तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
क्या है आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि एसएससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवार व बिहार की सभी महिला उम्मीदवारों को 150 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
कब होगी परीक्षा, देखें डिटेल्स: 68वीं बीपीएससी प्री परीक्षा 12 फरवरी, 2023 को होगी. इसका रिजल्ट 27 मार्च को आयेगा. आयोग ने 68वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को आयोजित करने का फैसला लिया है. इसका रिजल्ट 26 जुलाई को आयेगा. वहीं मुख्य परीक्षा में पास करने वाले अभ्यर्थी का इंटरव्यू 11 अगस्त को होगा और उसके बाद 9 अक्टूबर 2023 को बीपीएससी की ओर से फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
नियमों में किए गए हैं कई बदलाव : 68वीं परीक्षा को लेकर कई प्राविधान बदले गए है. परीक्षा में पहली बार निगेटिव मार्किंग का प्रावधान गिया गया है. निगेटिव मार्किंग किस प्रकार से होगी इसके लिए अभ्यर्थियों से फीडबैक लिया जाना है. फीडबैक के आधार पर आयोग इसमें से अधिक वोटिंग वाले नियम को लागू करेगा.
Exam Pattern कैसा होगा?: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की सीसीई प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप/ मल्टीपल च्वाइस होंगे. ये परीक्षा दो घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. इस परीक्षा में BPSC 68th CCE वैकेंसी की संख्या से 10 गुना ज्यादा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जैसे अगर वैकेंसी 300 पदों पर है, तो प्रीलिम्स में 3000 कैंडिडेट बीपीएससी मेन्स के लिए सेलेक्ट होंगे.
Merit List कितने नंबरों पर लगती है? : बीपीएससी 68वीं प्रारंभिक परीक्षा देने के बाद बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा पदों के अनुसार उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसमें आपके बीपीएससी मेंस परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दोनों पेपर, ऑप्शनल विषय तथा इंटरव्यू के नंबर जोड़े जाएंगे. आपकी BPSC Mains Exam कुल 900 अंको की होती है. जबकि इंटरव्यू 120 अंकों का होता है. इस हिसाब से आपकी फाइनल मेरिट 1020 अंकों में से बनाई जाती है. इस तरह उम्मीदवारों को प्राप्त अंको के आधार पर पदों के सापेक्ष फाइनल मेरिट लिस्ट आयोग की Official Website पर जारी कर दी जाती है.
इन पदों पर होनी है नियुक्ति : पुलिस उपाधीक्षक: 08 पद, जिला समादेष्टा: 01 पद, जिला अग्निशमन पदाधिकारी: 19 पद, काराधीक्षक: 02 पद, राज्य कर सहायक आयुक्त: 07 पद, अवर निर्वाचन पदाधिकारी: 08 पद, अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक: 20 पद, श्रम अधीक्षक: 01 पद, नियोजन-जिला नियोजन पदाधिकारी: 03 पद, प्रोबेशन पदाधिकारी : 01 पद, सहायक निबंधक सहयोग समितियां: 04 पद, सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय: 05 पद, ईख पदाधिकारी: 02 पद, बिहार शिक्षा सेवा: 04 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी: 35 पद, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी: 01 पद, ग्रामीण विकास पदाधिकारी: 07 पद, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी: 40 पद, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष: 39 पद, आपूर्ति निरीक्ष्रक: 14 पद और प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण पदाधिकारी: 60 पद, कुल खाली पदों की संख्या - 281 पद