बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC News : बीपीएससी 68वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) परीक्षा, अब 29 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग ने एक बड़ी राहत दी है. बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में वैसे सफल अभ्यर्थी जो शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं वो 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्या है पूरी प्रक्रिया आगे पढ़ें...

bpsc Etv Bharat
bpsc Etv Bharat

By

Published : Apr 25, 2023, 10:30 PM IST

पटना : 68 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में सफल वैसे अभ्यर्थी जो मुख्य लिखित परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन नहीं भर सके हैं, उनके लिए एक राहत भरी खबर है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख में विस्तार कर दिया है. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 68वीं संयुक्त मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी अब आगामी 29 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें - BPSC 68th Mains Exam 2023: मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन का आज अंतिम दिन.. 12, 17 और 18 मई को मेन्स एग्जाम

यहां भेजना होगा आवेदन :हालांकि इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क के समतुल्य राशि विलंब शुल्क बैंक ड्राफ्ट के रूप में SECRETARY, BIHAR PUBLIC SERVICE COMMISSION, PATNA के नाम से बनवा कर आयोग के कार्यालय में जमा करते हुए ऑनलाइन आवेदन भरना होगा. आयोग ने स्पष्ट किया है विलंब शुल्क का भुगतान बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से नहीं किए जाने की स्थिति में उनकी अभ्यर्थी रद्द कर दी जाएगी.

कितनी राशि जमा करनी होगी :आयोग ने स्पष्ट किया है कि सामान्य अभ्यर्थी/अन्य सभी अभ्यर्थी पूर्व में निर्धारित शुल्क 750 रुपये और विलंब राशि शुल्क की राशि 750 रुपये यानी कुल 1500 रुपये जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/ बिहार राज्य के स्थाई निवासी सभी (आरक्षित /अनारक्षित वर्ग की) महिला उम्मीदवारों /दिव्यांग अभ्यर्थियों (40% या उससे अधिक) के लिए पूर्व में निर्धारित शुल्क 200 रुपये और विलंब शुल्क की राशि 200 रुपये यानी कुल 400 रुपये की राशि देनी होगी.

'जो आवेदन कर चुके हैं..': बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भर चुके हैं, उन्हें दोबारा ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है. ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद सुधार करने का लिंक उपलब्ध होगा जो ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि यानी दिनांक 29 अप्रैल तक ही उपलब्ध रहेगा.

कब है परीक्षा : बता दें कि 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए कुल 3590 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है. बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा 12 मई, 17 मई और 18 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी. मुख्य परीक्षा का परिणाम बीपीएससी द्वारा 26 जुलाई को घोषित किया जाएगा. जबकि अंतिम परिणाम 9 अक्तूबर, 2023 को जारी किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details