बिहार

bihar

BPSC 68वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 867 अभ्यर्थी सफल घोषित

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2023, 9:01 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 9:50 AM IST

BPSC 68th Main Exam Result: बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.

बीपीएससी
बीपीएससी

पटनाः बिहार लोक सोवा आयोग की 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट आ गया है. 68वीं मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई को पटना के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 3590 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. जिनमें कुल 867 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. 324 पदों के लिए आई 68वीं वैकेंसी के मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. अब सफल अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड की तैयारी में जुट जाएं.

सामान्य श्रेणी के 400 अभ्यर्थी सफलः बीपीएससी के मेंस के जारी हुए रिजल्ट में सामान्य श्रेणी के 400, ईडब्ल्यूएस के 78, ओबीसी के 120, ओबीसी महिला 16, ईबीसी 122, अनुसूचित जाति 120 और अनुसूचित जनजाति के 13 अभ्यर्थियों ने मेंस में सफलता प्राप्त की है. इसमें भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती, नतनी और पोता, पोती के कोटी में 13 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई दी है.

जनवरी के दूसरे सप्ताह में होगा इंटरव्यूः आयोग की मानें तो बीपीएससी 68वीं मेंस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन साल 2024 के जनवरी के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने पोस्ट कर दी है.

साल 2022 में हुई थी आवेदन प्रक्रियाः आपको बता दें कि बीपीएससी द्वारा इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर से 30 दिसंबर 2022 तक हुई थी. उसके बाद इसकी प्रीलिम्स परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित की गई. जिसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी हुआ था. इसके बाद मुख्य परीक्षा 12, 17 और 18 मई आयोजित की गई थी. अब मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है. रिजल्ट चेक करने के लिए बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.nic.in पर जाना होगा, जहां से पूरी जानकारी मिलेगी.

Last Updated : Dec 4, 2023, 9:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details