पटना :बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. बीपीएससी के परीक्षा में इस बार पटना के ग्रामीण इलाकों में खासकर मसौढ़ी के कई युवक और युवतियों ने बाजी मारी है. लाल बीघा के रंजन कुमार ने बीपीएसी में बाजी मारी है. 20 वीं रैंक हासिल की है. इनके अलावा धनरूआ के नदवा की आकांक्षा गुप्ता, नदवां का ही रमन कुमार ने भी सफलता हासिल की है.
इसे भी पढ़ेंः BPSC 67th Result 2023: दो बच्चों की मां नगमा तब्बसुम बनेंगी SDO, पति हैं JE
दूसरे प्रयास में मिली सफलताः रंजन कुमार की मां सुनैना देवी प्राथमिक विद्यालय लाल बीघा में नियोजित शिक्षिका हैं. उसके पिता देवेंद्र प्रसाद पटना के प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते हैं. रंजन कुमार ने जहानाबाद अपने मामा मामी के यहां रहकर पढ़ाई पूरी की. उसके बाद बीटेक करने के बाद यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चला गया. सेल्फ स्टडी के बाद दूसरे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा पास की है.
निरंतर प्रयास करते रहें: बीपीएससी में सफल होने के बाद रंजन कुमार ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे उसकी मां सुनैना देवी, पिता देवेंद्र प्रसाद और जहानाबाद में रहने वाली मामा मामी का हाथ रहा है. इनलोगों के सहयोग से ही सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि जो भी छात्र बीपीएससी की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बस यही कहेंगे कि निरंतर प्रयास करते रहें.
बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्टः बता दें कि शनिवार 28 अक्टूबर को बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया. 802 पदों के लिए वैकेंसी आई थी, जिनमें 799 अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. 2104 उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए हुए चयनित हुए थे. उनमें 2090 ही सम्मिलित हो पाए थे. अमन आनंद बीपीएससी टॉपर बने हैं. निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रही हैं.