पटनाः बीपीएससी (BPSC) यानी बिहार लोक सेवा आयोगने 67वीं संयुक्त मेन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस एग्जाम में कुल 2 हजार 104 अभ्यर्थियों ने कामयाबी हासिल की है. इस मेन एग्जाम में शामिल हुए अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2104 उम्मीदवार हुए सफल - 67वीं संयुक्त मेन लिखित परीक्षा का परिणाम
बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 67वीं संयुक्त मेन लिखित प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Published : Sep 15, 2023, 8:27 AM IST
|Updated : Sep 15, 2023, 12:48 PM IST
BPSC 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारीः बता दें कि बीपीएससी ने इस परीक्षा का आयोजन 30 दिसंबर, 31 दिसंबर 2022 और 7 जनवरी 2023 को पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. जिसका परिणाम जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थियों को लंबे समय से परिणाम का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है.
महिला कोटि के अन्तर्गत 63 अभ्यर्थी सफलःसफल घोषित उम्मीदवारों में अनारक्षित कोटि के अन्तर्गत 888, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कोटि के अन्तर्गत 203, अनुसूचित जाति कोटि के अन्तर्गत 301, अनुसूचित जनजाति कोटि के अन्तर्गत 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के अन्तर्गत 352, पिछड़ा वर्ग कोटि के अन्तर्गत 277 और पिछड़े वर्गों की महिला कोटि के अन्तर्गत 63 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिनकी कुल संख्या 2104 है.
कई दिव्यांग अभ्यर्थी भी हुए सफलः 2104 उम्मीदवारों में दिव्यांगता के आधार पर देय क्षैतिज आरक्षण के प्रावधान के तहत अतिरिक्त रूप से सफल घोषित 25 दृष्टि दिव्यांग, 18 मूक बधिर दिव्यांग, 13 चलन दिव्यांग और 20 मनोविकार दिव्यांग उम्मीदवार शामिल हैं. इसके अलावा बिहार राज्य के भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के नाती, नतिनी, पोता, पोती कोटि के कुल 40 उम्मीदवार सफल घोषित हैं. बीपीएससी ने जानकारी दी है कि साक्षात्कार के आयोजन के सम्बन्ध में सूचना अलग से जल्द ही प्रकाशित की जायेगी.