बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 67वीं में हो गए कुल 600 से ज्यादा पद, जल्द आएगा विज्ञापन - PATNA NEWS

बीपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कुल पदों की संख्या 600 से ज्यादा हो गई है. कुछ दिनों में 67 वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए विज्ञापन का प्रकाशन होने की संभावना है.

Bpsc
Bpsc

By

Published : Sep 21, 2021, 7:26 PM IST

पटनाः67वीं संयुक्तबीपीएससीसिविल सेवा परीक्षा(civil services exam) के विज्ञापन में कुछ और देर हो सकती है. इस देरी की वजह 103 अन्य पदों के लिए शामिल की जाने वाली वैकेंसी(Vacancy) है. जिसके लिए आयोग बिहार पुलिस सेवा और अन्य विभागों से रिक्तियों का इंतजार कर रहा है.

ये भी पढ़ेंः67वीं BPSC में इस बार सबसे कम पदों के लिए होगी परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए अभ्यर्थी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पहले यह जानकारी मिली थी कि 503 पदों के लिए बहाली परीक्षा का आयोजन होगा और बहुत जल्द इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो सकती है. 67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने पहले ही 12 दिसंबर की संभावित तिथि घोषित कर रखी है. लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक इसमें 103 रिक्तियां और शामिल होंगी.

अगले कुछ दिन में 67 वीं बीपीएससी परीक्षा के लिए विज्ञापन का प्रकाशन होने की संभावना है. जानकारी के मुताबिक नई रिक्तियों के साथ 67वीं बीपीएससी में कुल 606 पदों के लिए बहाली होगी. इसमें 103 पद बिहार पुलिस सेवा के अंतर्गत डीएसपी और कुछ अन्य विभागों की होंगी.

ये भी पढ़ेंः17-18 सितंबर को होने वाली मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर की मुख्य परीक्षा स्थगित

इधर सितंबर में प्रस्तावित दो महत्वपूर्ण बहाली परीक्षाओं को बिहार लोक सेवा आयोग ने आखिरी वक्त में स्थगित कर दिया इसमें से एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा को एक दिन पहले स्थगित किया गया. जबकि इसी हफ्ते होने वाली सहायक अभियंता की परीक्षा को पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थगित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details