बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 67वीं प्रीलिम्स का रिजल्ट आ सकता है आज

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट (BPSC 67th Exam Result) आज देर शाम तक जारी कर सकता है. अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 15, 2022, 12:00 AM IST

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आज देर शाम तक जारी कर सकता है. इससे पहले माना जा रहा था कि 15 नवंबर से 20 नवंबर के बीच परिणाम जारी किया जाएगा लेकिन 10 नवंबर 2022 को जारी की गई बीपीएससी के संशोधित कैलेंडर में 67 वीं प्रीलिम्स के परिणाम की घोषणा की तिथि 14 नवंबर 2022 दी गई थी. लेकिन 14 नवंबर को भी रिजल्ट जारी नहीं हुए. आज रिजल्ट घोषित हो सकते हैं. बताते चलें कि बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा सबसे पहले 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन क्वेश्चन पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई और फिर दोबारा ये परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की गई जिसका परिणाम आना बाकी है.

ये भी पढ़ें- BPSC CGL-3 PT परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए 7 सूत्री मांग, छात्र नेताओं ने आयोग कार्यालय जाकर सौंपा ज्ञापन



ये भी पढ़ेंःBPSC 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 15 नवंबर तक आएगा रिजल्ट

मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को संभावितः बीपीएससी 67वीं के प्रीलिम्स परीक्षा में लगभग छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था और परीक्षा में 4.75 लाख अभ्यर्थी ही सम्मिलित हुए. आयोग की मानें तो प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट आते ही बीपीएससी 68वीं का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर से संभावित है और मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च 2023 तक जारी कर दिया जाएगा फिर इंटरव्यू राउंड 23 मार्च से शुरू होगा और फाइनल रिजल्ट 28 मई 2023 तक जारी कर दिया जाएगा.

यहां चेक करें रिजल्टः बता दें कि बीपीएससी परीक्षा को लेकर के पटना जिले में 85 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जहां 55837 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा का देर शाम तक रिजल्ट आएगा और परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइटwww.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details