पटना: BPSC 67 वीं परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. एक बार फिर से बिहार के कई छात्रों ने अपना परचम लहराया है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड के एक छोटे से गांव नदवा की बेटी आकांक्षा गुप्ता ने भी सफलता हासिल की है. आंकक्षा बिहार लोक सेवा आयोग 67 वीं परीक्षा में 105 वां रैंक लाकर एसडीएम के रूप में अपनी जगह बनाई है. वहीं रमन राज ने 117 वां रैंक ला कर इलेक्शन पदाधिकारी का पद हासिल किया है.
BPSC 67th Result 2023: धनरूआ की बेटी आकांक्षा बनीं SDM, रमन राज का इलेक्शन पदाधिकारी के पद पर सेलेक्शन - BPSC 67TH MAINS RESULT OUT
बीपीएससी 67वीं परीक्षा (BPSC 67th Result 2023) में राजधानी पटना के धनरूआ की रहने वाली आंकक्षा गुप्ता (105 वां रैंक) लाकर एसडीएम के रूप में चयनित हुई हैं तो वहीं रमन राज (117 वां रैंक) लाकर इलेक्शन पदाधिकारी का पद हासिल किया है. पढ़ें पूरी खबर..
Published : Oct 29, 2023, 1:03 PM IST
ये भी पढ़ें:BPSC 67th Result 2023: दो बच्चों की मां नगमा तब्बसुम बनेंगी SDO, पति हैं JE
सफलता से गांव में जश्न का माहौल: बीपीएससी परीक्षा में इतनी बड़ी सफलता हासिल कर इन्होंने पूरे पटना के साथ-साथ अपने गांव और परिवार का नाम रौशन किया है, इनकी इस सफलता से पूरे गांव में जश्न का माहौल है. बताया गया कि आकांक्षा की प्रारंभिक पढ़ाई जमशेदपुर में हुई है, जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली. फिर सेल्फ स्टडी कर बीपीएससी की तैयारी की और दूसरी बार में एग्जाम क्रैक कर लिया. आकांक्षा के पिता जमशेदपुर में डीएसपी के पद पर हैं.
घर पर बधाई देने के लिए भीड़:बेटी के एसडीएम और बेटे के इलेक्शन पदाधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. रिजल्ट आने के बाद नाते-रिश्तेदार, आस-पड़ोस के लोग बधाईयां दे रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं. बता दें कि 28 अक्टूबर को बीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया जिसमें 799 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.