बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC ने 67वीं मेंस परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 30 सितंबर को होगी परीक्षा

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

बीपीएससी
बीपीएससी

By

Published : Sep 20, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 10:15 AM IST

पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) बीपीएससी 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 30 सितंबर को करने जा रहा है. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी (bpsc 67th prelims re exam admit card) हो गया है. बीपीएससी 67वीं परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइटbpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःसितंबर में होगी बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा, पेपर लीक होने के कारण रद्द हुआ था एग्जाम

12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी परीक्षाःबिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के एडमिट कार्ड को अभ्यर्थी आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड कर (BPSC 67th CCE Prelims Admit Card Download) सकेंगे. यह जानकारी आयोग के द्वारा दी गई है. आयोग के अनुसार का 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा. इसे एक ही पाली में दिन में 12 बजे से दो बजे तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी और अभ्यर्थियों को दिन में 11 बजे तक परीक्षा सेंटर में प्रवेश करना होगा.

यह भी पढ़ें:BPSC Paper Leak Case: मास्टरमाइंड पिंटू यादव को कौन बचा रहा है? उठ रहे सवाल

अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा :आयोग ने पहले ही अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय का इंतजार नहीं करेंगे और अपलोड करते ही अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करा लेंगे. अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं. आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में साफ किया है कि अभ्यर्थियों को डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा.

1 दिन और 1 पाली में होगी BPSC की परीक्षा :दरअसल बीपीएससी द्वारा प्रारंभिक परीक्षा 2 दिनों में लिए जाने के फैसले पर अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी थी और अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे. इसको लेकर लाठीचार्ज भी किया गया, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल भी हुए थे और उसी के बाद मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और बीपीएससी अध्यक्ष के साथ बैठक करने का फैसला लिया था. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव अमीर सुबहानी और बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के साथ बैठक की और पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया. जिसके बाद सीएम नीतीश ने ये फैसला लेते हुए कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पूर्व की तरह 1 दिन और एक पाली में ही ली जाएगी. हालांकि परसेंटाइल सिस्टम को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. बताते चलें कि बीपीएससी 67वीं की प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई को आयोजित की गई थी लेकिन क्वेश्चन पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द हो गई थी.

ये भी पढ़ें:पीएससी घोटाले में DSP निकला करोड़ों का मालिक, RJD ने की अन्य आरोपियों की संपत्ति जांच की मांग

Last Updated : Sep 21, 2022, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details