बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BPSC 66वीं का फाइनल रिजल्ट जारी, सुधीर कुमार बने टॉपर - BPSC 66th Final Result Released

बीपीएससी 66वीं का रिजल्ट जारी (66th BPSC Result) हो गया है. देर शाम बीपीएससी ने फाइनल रिजल्ट जारी किया. अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

बीपीएससी का रिजल्ट जारी
बीपीएससी का रिजल्ट जारी

By

Published : Aug 3, 2022, 10:07 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 10:36 PM IST

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66वीं संयुक्त बीपीएससी के परीक्षा परिणाम को घोषित (BPSC 66th Final Result Released) कर दिया. वैशाली के रहने वाले सुधीर कुमार पहले टॉपर बने हैं. कुल 689 पदों के लिए आयोजित किए गए इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. परीक्षा में अमृत्य कुमार आदर्श दूसरे टॉपर बने हैं, जबकि आयुष कृष्णा तीसरे, सदानंद कुमार चौथे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें-खुशखबरी : बिहार BPSC के 38 अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, बनेंगे IAS

बीपीएससी 66वीं का फाइनल रिजल्ट जारी: देर शाम बीपीएससी ने फाइनल रिजल्ट जारी किया. अभ्यर्थी बीपीएससी के आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. विनय कुमार रंजन पांचवां स्थान प्राप्त किए हैं, वहीं, मोनिका श्रीवास्तव छठी टॉपर, सिद्धांत कुमार सातवें टॉपर, अंकित कुमार सिन्हा आठवीं टॉपर, बृजेश कुमार नवमें टॉपर और नालंदा के अंकित कुमार दसवें टॉपर बने हैं.

2020 में आया था विज्ञापन: बता दें कि इस परीक्षा के लिए 2020 में विज्ञापन आया था. जबकि, 2021 में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा का आयोजन किया गया था. बीपीएससी 66वीं मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 1838 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे. लिखित परीक्षा में सफल 1838 उम्मीदवारों का साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 18.05.2022 से 22.06.2022 तक और दिनांक 05.07.2022 और दिनांक 18.07.2022 को कोविड प्रोटोकॉल के मानकों का ख्याल रखते हुए कराया गया था.

685 उम्मीदवारों का हुआ चयन: इंटरव्यू में कुल 1768 उम्मीदवार शामिल हुए थे. वहीं, 70 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कुल 689 रिक्तियों के विरूद्ध संयुक्त मेरिट लिस्ट तैयार की गई. जिसके तहत विभागवार और रिक्तिवार सेवा आवंटन किया गया. 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 689 रिक्तियों के विरुद्ध 685 उम्मीदवारों (25 दिव्याग उम्मीदवारों और 13 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों सहित) का चयन करते हुए फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा में BPSC पेपर लीक केस की गूंज, सफेदपोशों पर कार्रवाई की मांग

Last Updated : Aug 3, 2022, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details