बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PMCH में अब मरीजों को मुफ्त में मिलेगा बोतलबंद पानी - सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन प्रसाद

पीएमसीएच कैंपस में मरीजों के बीच पानी वितरण कर संदेश दिया गया. एक निजी संस्था के माध्यम से बोतल बंद पानी का वितरण किया जा रहा है.

पानी वितरण करते अधीक्षक

By

Published : Jul 4, 2019, 2:00 PM IST

पटना: राजधानी के पीएमसीएच अस्पताल में अब मरीजों को मुफ्त में बोतल बंद पानी मिलेगा. जिसका उद्घाटन आज पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट राजीव रंजन प्रसाद ने किया. साथ ही मरीजों और उनके परिजनों के बीच पानी की बोतलों का वितरण भी किया.

लोगों के बीच स्वास्थ्य जागरुकता का दिया संदेश

अधीक्षक राजीव रंजन प्रसाद ने पीएमसीएच कैंपस में मरीजों के बीच पानी वितरण कर संदेश दिया कि, दूषित पानी की वजह से कई तरह के इंफेक्शन फैलते हैं. जिससे की खासतौर पर हमारे शरीर को वायरल इनफेक्शन का सामना करना पड़ता है. इसलिए विशेष रूप से हमें पीने के पानी का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कई टिप्स भी दिए.

पीएमसीएच कैंपस में मरीजों के बीच पानी वितरण कर संदेश दिया गया

निजी संस्था ने कराया कार्यक्रम

इस जागरुकता अभियान कार्यक्रम को एक निजी संस्था ने ऑर्गनाइज कराया था. जिसमें कि बोतल बंद पानी का वितरण किया गया और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां भी लोगों को प्रदान की गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details