पटना:पर्यावरण और स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा रखने के लिए लगभग एक पहले पटना जंक्शन पर बोतल क्रशर मशीन लगाई गई थी. लेकिन, जानकारी और जागरूकता के अभाव में इस मशीन का सही इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है. लोग इसमें अन्य चीजें भी डाल देते हैं, जिस कारण मशीन आए दिन खराब पड़ी रहती है.
पटना जंक्शन पर पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता बता दें कि बोतल क्रशर मशीन प्लास्टिक के बोतलों को रिसाइकिल करता है. बाद में इन रीसाइकिल्ड मैटेरियल्स से टी-शर्ट और टोपी बनाया जाता है. लेकिन, पटना जंक्शन पर लगे इस मशीन का उचित लाभ लोग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि लोगों को जागरूक किया जाए.
पहले बोतल के बदले मिलते थे 1 रुपये
मालूम हो कि जब बोतल क्रशर मशीन पटना जंक्शन पर लगाई गई तो बोतल जमा करने के 1रुपये मिलते थे. लेकिन, हाल के समय में जिस कंपनी को इस मशीन के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है, उसने बोतल के बदले में पैसे की सुविधा बंद कर दी है.
विशेष दुकानों में मिलती है छूट
वर्तमान में बोतल क्रशर मशीन में बोतल डालने पर लोगों को मशीन के तरफ से कूपन मिलता है. जिससे लोग पटना जंक्शन के बाहर न्यू मार्केट इलाके के कुछ दुकानों में खरीदारी कर 5 से 10% की छूट पा सकते हैं. दुकानों में उन्हें खाद्य पदार्थों के और ऑर्नामेंट्स में छूट मिलती है. मशीन में बोतल डालने के बाद यात्रियों को मोबाइल पर मैसेज भी आता है. उस मैसेज के जरिए दुकान में खरीदारी कर सकते हैं.