पटना: प्रदेश में जहां सीएए और एनआरसी को लेकर विरोध जारी है, वहीं कई जिलों में इसका समर्थन भी किया जा रहा है. कुछ लोग इसको लेकर अब भी नाराज हैं. वहीं छात्र और कई पार्टियों की ओर से इसको समर्थन मिल रहा है. जिस कारण वामदल की ओर से बुलायी गई बिहार बंद पूरी तरह से सफल साबित नहीं हुई.
प्रदर्शनकारी जबरदस्ती पर उतरे
भागलपुर जिले में नागरिक संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विरोध किया गया. इस प्रदर्शन में आप, जाप, कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान कई खुले दुकानों के मालिकों के साथ जबरदस्ती भी की. वहीं इस दौरान पुलिस ने आकर मामले को शांत करवाया.
सरकार के समर्थन में उतरे लोग युवाओं ने सरकार के विरोध में दिया नारा
जमुई जिले में भी एनआरसी और सीएए के विरोध में बहुजन समाज पार्टी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और सुन्नी उलेमा बोर्ड ने मोदी सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला. वहीं कई युवाओं ने यहां हमें चाहिए आजादी का नारा भी लगाया.
युवाओं ने सरकार का किया समर्थन
जहां चारों तरफ विरोध के स्वर गूंज रहे हैं, वहीं मुजफ्फरपुर जिले में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी बिल के समर्थन में युवाओं ने आभार यात्रा निकाली. युवाओं ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है और इस नए कानून का समर्थन किया.
एबीवीपी ने सीएए के पक्ष में दिया नारा
दरभंगा जिले में जहां एनआरसी और सीएए के विरोध में विपक्षी दलों और छात्र संगठनों का आंदोलन जोर पकड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दरभंगा में सरकार के एनआरसी और सीएए कानून के समर्थन में रैली निकाली. रैली विद्यार्थी परिषद के मिश्रटोला कार्यालय से चलकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए ललित नारायण मिथिला विवि परिसर पहुंची. छात्रों ने सरकार के समर्थन में नारेबाजी की और विपक्ष पर देश के मुस्लिम समाज में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया.
एबीवीपीने लोगों को किया जागरूक
कैमूर जिले के मोहनियां में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य नागरिकता कानून, एनआरसी और कैब के समर्थन में सड़क पर उतरकर लोगों और देश के युवाओं को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि देश के लोग किसी असामाजिक तत्वों के झांसे में ना आये और सरकार का समर्थन करें.