दक्षिण की यात्रा के लिए बिहार में बुकिंग शुरू पटना: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी की तरफ से लगातार दर्शन योजना चलाई जा रही है. इसी कड़ी में बिहारवासियों के लिए आईआरसीटीसी ने भारत गौरव ट्रेन से दक्षिण भारत यात्रा कराने का ऐलान किया गया है. आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पहली बार 'देखो अपना देश' के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है. इस ट्रेन के माध्यम से भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है.
ये भी पढ़ें: East Central Railway: 6 ज्योतिर्लिंग, शिरडी साईं और शनि देव के दर्शन के लिए रेलवे की पहल, भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत
22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी ट्रेन: राजेश कुमार ने बताया कि यह पर्यटन ट्रेन भारत गौरव 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी, जो कि रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक के साथ त्रिवेंद्रम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दर्शन कराएगी. सभी तीर्थ स्थानों का दर्शन करवाते हुए 1 अगस्त को वापस लौटेगी यानी 10 रात 11 दिन का या पैकेज है. इसके लिए रेल यात्रियों को बुकिंग करना होगा.
"यह पर्यटन ट्रेन भारत गौरव 22 जुलाई को बेतिया से खुलेगी, जो कि रामेश्वरम के श्री रामनाथ स्वामी मंदिर, मदुरई के मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी मंदिर एवं विवेकानंद रॉक के साथ त्रिवेंद्रम में श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर का दर्शन कराएगी. न बेतिया से खुलेगी जो सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, आगरा और हिजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी" - राजेश कुमार, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, आईआरसीटीसी
स्लीपर में 19620 रुपये किराया: राजेश कुमार ने बताया कि 22 जुलाई को या ट्रेन बेतिया से खुलेगी जो सुगौली, रामगढ़वा, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, आगरा और हिजली स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी. उन्होंने कहा कि भारत गौरव ट्रेन से दक्षिण भारत यात्रा करने वाले यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए ₹19620 प्रति व्यक्ति देना होगा, जबकि थर्ड एसी क्लास से यात्रा करने वाले यात्रियों को ₹32075.
बुकिंग क्लास के हिसाब से मिलेगी एसी-नाॅन एसी कमरे की सुविधा: उन्होंने बताया कि श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम की सुविधा दी जाएगी. यानी कि जो यात्री थर्ड एसी की बुकिंग करेंगे उनको ठहरने के लिए एसी कमरा दिया जाएगा और जो लोग स्लीपर क्लास से यात्रा करेंगे उनको नॉन एसी रूम दिया जाएगा. इस यात्रा के दौरान सुबह शाम चाय प्रत्येक दिन 2 बोतल पानी और भोजन में शुभ दोपहर और रात का भोजन शाकाहारी दिया जाएगा.
बिस्कोमान टावर में भी करा सकते हैं बुकिंग: राजेश कुमार ने बताया कि घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बस की भी व्यवस्था की गई है और कोच में सुरक्षा गार्ड सफाई कर्मी और टूर एस्कॉर्ट भी उपलब्ध कराए गए हैं, जो भी रेलयात्री दक्षिण भारत यात्रा करना चाहते हैं, वह बिस्कोमान टावर के आईआरसीटीसी ऑफिस में आ करके भी बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं या 8595 937 727 से भी बुकिंग कर सकते हैं.