बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोल्डन चैरियट ट्रेन की बुकिंग शुरू, 2.8 लाख रुपए है एक यात्री का किराया - प्राइड ऑफ कर्नाटक

आईआरसीटीसी ने गोल्डन चैरियट ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस लग्जरी ट्रेन में सफर करने के लिए एक यात्री को 3,20,130 रुपए देना होगा. बिहार के पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने खास ऑफर दिया है. यहां के लोगों के लिए 35 फीसदी डिस्काउंट दिया गया है. पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने 6 रात 7 दिन का दो पैकेज तैयार किया है.

golden chariot
गोल्डन चैरियट ट्रेन

By

Published : Feb 23, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 8:47 PM IST

पटना:आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने गोल्डन चैरियट ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. इस लग्जरी ट्रेन में सफर करने के लिए एक यात्री को 3,20,130 रुपए देना होगा. बिहार के पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने खास ऑफर दिया है. यहां के लोगों के लिए 35 फीसदी डिस्काउंट दिया गया है. इसके साथ ही विमान से पटना से बेंगलुरु जाने और आने का किराया फ्री होगा. बिहार के लोगों के लिए पैकेज का शुल्क प्रति व्यक्ति 208090 है.

यह भी पढ़ें-एक CLICK में जानिए विधानसभा में तीसरे दिन तेजस्वी से लेकर CM नीतीश ने क्या कहा

6 रात 7 दिन का है पैकेज
पर्यटकों के लिए आईआरसीटीसी ने 6 रात 7 दिन का दो पैकेज तैयार किया है. पहले पैकेज का नाम प्राइड ऑफ कर्नाटक है. इसमें पर्यटक बेंगलुरु, बांदीपुर, मैसूर, चिकमंगलूर, हम्पी, बदामी और गोवा की सैर कर पाएंगे. दूसरे पैकेज का नाम ज्वेल्स ऑफ साउथ है. इसमें पर्यटक बेंगलुरु, बांदीपुर. मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम, तंजावुर, कुमारकोम और कोचीन की सैर कर पाएंगे. पैकेज इस तरह तैयार किया गया है कि यात्री दिन में पर्यटन स्थल घूम सकें और रात में ट्रेन में आराम करते हुए सफर कर पाएं.

देखें रिपोर्ट

ट्रेन में मिलेगी फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि गोल्डेन चैरियट लग्जरी ट्रेन है. इसे पैलेस ऑन व्हील्स और महाराज ट्रेन की तरह बनाया गया है. ट्रेन में यात्री को फाइव स्टार होटल जैसी सुविधा दी जाती है. इसका इंटीरियर काफी खास है. इस ट्रेन में सफर करना यात्री के लिए लाइफटाइम एक्सपीरियंस होता है. ट्रेन में बिजनेस सेंटर, स्पा, जीम और रेस्टोरेंट है. ट्रेन में सफर करने वाले को राजा की तरह फील होता है. हर कोच का इंटीरियर अलग है. ट्रेन में बार की व्यवस्था है. इसमें हाउस वाइन या हाउस लीकर अनलिमिटेड कॉम्प्लिमेंट्री हैं.

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक

राजेश कुमार ने बताया कि आईआरसीटीसी ने 14 मार्च के लिए यह स्पेशल पैकेज शुरू किया है. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधित विस्तृत जानकारी या बुकिंग के लिए बिस्कोमान टावर के चौथे फ्लोर पर स्थित आईआरसीटीसी के ऑफिस में आ सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 9771440056 पर संपर्क कर सकते हैं.

ईटीवी भारत इन्फोग्राफिक

एक नजर में गोल्डन चैरिएट

  • ट्रेन 23 डिब्बों वाली है. 21 कोच और दो रेस्टोरेंट कोच हैं.
  • ट्रेन में 11 सलून हैं, जिसमें 44 एसी केबिन हैं.
  • ट्रेन में 26 ट्विन बेड, 17 डबल बेड और एक फिजिकली चैलेंज्ड केबिन है.
  • प्रत्येक केबिन में छोटी अलमारी, वैनिटी डेस्क, एलसीडी टीवी और इलेक्ट्रिक सॉकेट की सुविधा है.
Last Updated : Feb 23, 2021, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details