पटना: लॉकडाउन के दौरान बच्चों के भविष्य को देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. ज्यादातर स्कूलों में मार्च-अप्रैल में सेशन शुरू होता है. इस बंदी के कारण बच्चे घर में बैठ कर बोर हो रहे हैं.
इस कारण जिला प्रशासन ने राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी स्कूल के बुक स्टॉल को खोलने का निर्देश दिया है. साथ ही इन बुक स्टॉलों को निर्देश दिया है कि सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए सभी स्टाफ को और सभी अभिभावकों के हाथों को सैनिटाइज किया जाए.
30 अप्रैल तक खुलेंगे किताब की दूकाने बच्चे की पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं अभिभावक
वहीं, पटना के बोरिंग रोड स्थित एक बुक स्टॉल के कर्मचारी का कहना है कि पहले की अपेक्षा लोग खुद सतर्क हैं. इस कारण बारी-बारी से अभिभावक अपने बच्चों के लिए किताब की खरीदारी कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि बच्चे घर बैठकर बोर हो रहे हैं. उनकी पढ़ाई लेकर हम चिंतित है. क्योंकि उमीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन की अवधि और भी बढ़ सकती है.
करोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि
बच्चे के भविष्य को लेकर बिहार सरकार ने लॉकडाउन के दौरान बड़ा फैसला लिया है. जिला प्रशासन ने राजधानी पटना समेत सभी जिलों में सभी स्कूल के बुक स्टॉल को आगामी 30 अप्रैल तक खोलने का निर्देश जारी किया है. बिहार में करोना पॉजिटिव की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. ये संख्या बढ़कर 223 पहुंच गया है.