पटना: बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधान परिषद में दिए गए वक्तव्यों को किताब की शक्ल में प्रकाशित किया है. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने इसका लोकार्पण किया. समारोह में सभी ने मुख्यमंत्री के वक्तव्य की तारीफ की है. कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन में दिए गए सीएन नीतीश के बयानों की जमकर सराहना की.
ये भी पढ़ें: 25 फरवरी से शुरू होगा बिहार विधानमंडल का बजट सत्र, 28 को पेश होगा बजट
ईटीवी भारत से खास बातचीत में अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है कि नीतीश कुमार जब से मुख्यमंत्री बने हैं, वो विधान परिषद के सदस्य हैं और उनके वक्तव्य बहुत ही प्रेरणादायक हैं. इसे सदस्यों को तो उपलब्ध कराएंगे ही, साथ ही आम लोग भी चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं.
विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने कहा कि 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार जब से विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने लगे हैं और 151 सत्र से लेकर 195 सत्र तक लगातार उन्होंने जो वक्तव्य दिया है, उसे किताब के रूप में प्रकाशित किया गया है. मुख्यमंत्री ने बीमारू राज्य से बिहार को विकासशील राज्य में परिवर्तित किया है. उनके अलग-अलग विषयों पर दिए गए बयानों को राजनीति करने वाले लोगों के बीच ले जाने के मकसद से ही इसे किताब के रूप में प्रकाशित किया गया है.
अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन के सदस्यों के साथ-साथ आम लोग भी चाहे तो इस किताब को पढ़ सकते हैं. बिहार विधान परिषद के लाइब्रेरी में इसे रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का हर वक्तव्य महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो पहले कान से सुनते हैं, आंखों से देखते हैं उसके बाद ही कुछ बोलते हैं. सभापति ने कहा कि उनकी बातें प्रेरणादायक हैं और प्रेरित होकर ही हम लोगों ने इसे आम लोगों तक पहुंचाने का फैसला लिया है.