पटना:दिवंगत एलजेपी नेता सांसद रामचंद्र पासवान का अस्थि कलश लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय से समस्तीपुर के लिए रवाना हो गया. पटना के पटेल मैदान सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां से अस्थि कलश को विसर्जित करने के लिए ले जाया गया.
पटना: अस्थि विसर्जन के लिए दिवंगत नेता रामचंद्र पासवान के परिजन सिमरिया रवाना - ramchandra paswan passes away
समस्तीपुर के पटेल मैदान सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है. इसके बाद एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान के अस्थि कलश को सिमरिया घाट में विसर्जित किया जाएगा.
रामचंद्र पासवान का अस्थि
सिमरिया घाट में विसर्जित होगी अस्थि
इस श्रद्धांजलि सभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित हजारों की संख्या में जेडीयू और एलजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. श्रद्धांजलि सभा के बाद अस्थि कलश को सिमरिया घाट में विसर्जित किया जाएगा.
21 जुलाई को हुआ था निधन
आपको बता दें कि 21 जुलाई को दिवंगत लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया था. उनके बड़े बेटे कृष्णराज ने उन्हें मुखाग्नि दी थी. श्राद्ध कर्म के सभी संस्कार कृष्णराज ही कर रहे हैं.