पटनाःबिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरे होने को लेकर शताब्दी वर्ष समारोह (Bihar Vidhan Sabha Centenary Celebrations) मनाया जाएगा. इसमें शिरकत करने के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) भी पटना पहुंच चुके हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड की टीम लगातार जांच कर रही है. वहीं बम स्क्वायड की टीम ने भी विधानसभा परिसर की जांच पड़ताल की है.
इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक
विधानसभा में बम स्क्वायड की टीम को जहां भी संदेह हुआ, वहां मिट्टी को हटाकर जांच की गयी. कुछ जगहों पर पाइप रहने के कारण बम स्क्वायड की टीम ने वहां की मिट्टी हटाकर भी देखा. संतुष्ट होने के बाद ही टीम ने स्थल को ओके किया. विधानसभा परिसर में सुरक्षा को लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है.
विधानसभा में शताब्दी वर्ष समारोह 21 अक्टूबर को है. उससे पहले विधानसभा परिसर के चप्पे-चप्पे की कई राउंड में जांच-पड़ताल हो रही है. राष्ट्रपति विधानसभा परिसर में बोधि वृक्ष का शिशु पौधा लगाएंगे और शताब्दी स्मृति स्तंभ के निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद वे समारोह को संबोधित भी करेंगे. विधानसभा में राष्टपति काफी समय तक रहेंगे. यही वजह है कि हर जगह की बारीकी से जांच की जा रही है. ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी ना रहे.
इसे भी पढ़ें:भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता