पटनाः बिहार की राजधानी पटना के पटेल हॉस्टल से पुलिस ने भारी मात्रा में बम बनाने के सामान (Bomb Making Material Recovered From Patel Hostel) बरामद किए हैं. हालांकि बम बनाने की सामग्री की मारक क्षमता कम आंकी गई है, फिर भी पुलिस गहन जांच में जुट गई है. दरअसल पिछले दिनों ही अग्निपथ योजना (IB Alert On Agneepath Scheme) के विरोध में फिर से उपद्रव होने की आशंका आईबी ने जताई थी. जिसके बाद पुलिस के आला अधिकाकियों के आदेश पर पटना यूनिवर्सिटी के तमाम हॉस्टल्स में एक साथ छापेमारी की गई थी. पुलिस अब इस सामान को रखने वाले युवक की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंःअग्निपथ योजना के विरोध में हो सकता है पटना में उपद्रव, IB ने जारी किया अलर्ट
दरअसल आईबी ने अलर्ट जारी करते हुए पटना पुलिस मुख्यालय को यह जानकारी दी थी की हाल के दिनों में अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवी एक बार फिर से उपद्रव करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. आईबी अलर्ट के बाद पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश पर एक टीम गठित कर पटना यूनिवर्सिटी के तमाम होस्टलों में एक साथ एक समय पर छापेमारी अभियान को चलाया गया. इस दौरान पटेल हॉस्टल के एक कमरे से एक ग्यारह सौ ग्राम बारूद, सुतली, टेप ,तार छह स्टील के खाली डब्बे दो अर्धनिर्मित स्टील के डब्बे में बनाए गए बम के साथ बम बनाने के अन्य सामग्री को भी बरामद किया गया है.