बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रेल मुख्यालय को आई ट्रेन में बम होने की कॉल, तलाशी के बाद नहीं मिला कुछ - Patna junction bomb in train,

रेल पुलिस मुख्यालय को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर यह जानकारी दी कि पटना जंक्शन पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में बम रखा गया और सूचना मिलते हैं हरकत में आई रेल पुलिस की टीम ने पटना जंक्शन पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी ली.

स्टेशन पर जांच करती डॉग स्क्वॉयड की टीम

By

Published : Mar 7, 2019, 9:24 PM IST

Updated : Mar 8, 2019, 10:10 AM IST

पटना: पटना जंक्शन पर बम होने की कॉल के बाद स्टेशन और ट्रेनों में तलाशी ली गई. बताया गया है कि रेल मुख्यालय को किसी अनजान ने फोन कर पूर्वा एक्सप्रेस में बन होने की बात कही. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने पूर्वा एक्सप्रेस की बोगियों और पेंट्रीकार में तलाशी ली.

पटना जंकश्न के बाहर मुस्तैद जवान

दरअसल रेल पुलिस मुख्यालय को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर यह जानकारी दी कि पटना जंक्शन पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में बम रखा गया और सूचना मिलते हैं हरकत में आई रेल पुलिस की टीम ने पटना जंक्शन पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी ली. हर एक डब्बे को रेल पुलिस की टीम ने बारीकी से खंगाला.

हालांकि इस बारे में बताते हुए जीआरपी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश सिंह ने बताया की मुख्यालय की ओर से उन्हें भी सूचना दी गई थी और सूचना के आलोक में उन्होंने पूर्वा एक्सप्रेस के साथ-साथ पूरे पटना जंक्शन की तलाशी डॉग स्क्वायड टीम के साथ ली.

जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा कि पूर्वा एक्सप्रेस की तलाशी लेने के दौरान किसी तरह का बम नहीं मिला. हालांकि जिस नंबर से कॉल आयी थी, उस नंबर को ट्रेस किया जा रहा है. जल्द ही कॉल करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी.

Last Updated : Mar 8, 2019, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details