पटना: पटना जंक्शन पर बम होने की कॉल के बाद स्टेशन और ट्रेनों में तलाशी ली गई. बताया गया है कि रेल मुख्यालय को किसी अनजान ने फोन कर पूर्वा एक्सप्रेस में बन होने की बात कही. जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने पूर्वा एक्सप्रेस की बोगियों और पेंट्रीकार में तलाशी ली.
दरअसल रेल पुलिस मुख्यालय को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन कर यह जानकारी दी कि पटना जंक्शन पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में भारी मात्रा में बम रखा गया और सूचना मिलते हैं हरकत में आई रेल पुलिस की टीम ने पटना जंक्शन पहुंचने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को डॉग स्क्वायड टीम के साथ तलाशी ली. हर एक डब्बे को रेल पुलिस की टीम ने बारीकी से खंगाला.