बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना कॉलेज कैंपस में बमबाजी, हॉस्टल के दो गुटों में पत्थर भी चले, कई छात्र जख्मी, देखें VIDEO - Patna Collage Campus

पटना कॉलेज कैम्पस में दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी और बम चले. मिंटो और जैक्सन हॉस्टल के उपद्रवी छात्र बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस को देखते ही उपद्रवी छात्र मौके से भाग निकले.

पटना कॉलेज कैम्पस
पटना कॉलेज कैम्पस

By

Published : Oct 18, 2022, 2:47 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 4:31 PM IST

पटना: इस वक्त की बड़ी खबर. पटना विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पटना कॉलेज(Patna Collage Campus ) में दो हॉस्टल के छात्रों के बीच बमबाजी हुई. देखते ही देखते मिंटो और जैक्सन हॉस्टल के छात्र वर्चस्व को लेकर आमने सामने आ गए. दोनों छात्रों के गुटों के बीच जमकर मारपीट और पथराव के साथ-साथ बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया. इस बमबाजी और पत्थरबाजी में दोनों छात्र गुटों के कई छात्र घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- पटना कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट.. 2 की हालत गंभीर, छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप

छात्रों के दो गुटों में वर्चस्व को लेकर मारपीट-बमबाजी: कॉलेज कैम्पस में हुई इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. कॉलेज में उपस्थित छात्र और छात्राएं इधर-उधर भागने लगे. घटना की सूचना पाकर मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस और टाउन डीएसपी पहुंच गए. पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी. टाउन डीएसपी अशोक सिंह की माने तो पटना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होना है. इसी को लेकर संभावना जताई जा रही है कि छात्र आपस में भिड़े.

''मिंटो, जैक्शन और नदवी हॉस्टल के छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर मारपीट हुई. दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई. जहां तक बम फोड़ने की बात है तो वो सही नहीं है. ये बम नहीं बल्कि सुतली पटाखा था. यही 5-6 पटाखे दोनों पक्षों ने फोड़े हैं. मारपीट और पथराव में दोनों पक्षों से दो-दो तीन-तीन छात्र जख्मी हुए हैं''- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

पुलिस का बयान बम नहीं सुतली पटखा था: पटना कॉलेज को पुलिस छावनी में तब्दील होने के बाद भारी संख्या में महिला और पुरुष बल को कॉलेज कैम्पस में बुला लिया गया है. स्पेशल पुलिस फोर्स के अलावा पटना जिला पुलिस बल के जवानों को कॉलेज कैम्पस में तैनात किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि मौके पर मौजूद डीएसपी ने कॉलेज कैम्पस में हुई बमबाजी की घटना से पल्ला झाडते हुए इसे दीवाली के दौरान छोड़े जाने वाले बम चलने कि बातें बताई है.

पहले भी हो चुकी है बमबाजी और मारपीट: दरसल यह पहला मौका नहीं है जब पटना विश्वविद्यालय में इस तरीके से हंगामा हुआ हो. पटना कॉलेज में ही कई बार छात्र आपस में भिड़ गए हैं और पुलिस के लिए नियंत्रण पाना काफी मुश्किल होता है. आज की घटना में 3 छात्र घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालात को काबू में करने की कोशिश जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details