पटना: बिहार की मिट्टी से निकलकर बॉलीवुड में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इन दिनों बिहार में हैं. बिहार पहुंचे मनोज बाजपेयी ने जदयू नेता और प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर सुनील से मुलाकात कर एक वीडियो जारी किया है. वीडियों में उन्होंने बिहार के लोगों से टीकाकरण अभियानमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
ये भी पढ़ें-संकट काल में बिहार से गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव: BJP
वैकिसीनेशन ही एकमात्र विकल्प
बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) की दूसरी लहर का कहर काफी कम हुआ है. कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र विकल्प है, इसलिए बिहार सरकार तेज गति से लोगों को वैक्सीनेट करना चाहती है. बिहार वासियों को कोवैक्सीन और कोवीशिल्ड वैक्सीन दी जा रही है. 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है. कुछ दिन पहले तक बिहार पहले स्थान पर था और सरकार भी लोगों के उत्साह से राहत महसूस कर रही थी.
"अगर आप कोरोना की तीसरी लहर या फिर संक्रमण को रोकने या फिर खत्म करना चाहते हैं. तो बचे हुए लोग जल्द से जल्द टीका लगवा लें. सभी लोग अपने नजदीकी सेंटर पर अपने पूरे परिवार के साथ जाकर वैक्सीनेशन करायें."- मनोज बाजपेयी, बॉलीवुड स्टार
बिहार पहुंचे बॉलीवुड स्टार
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी के पिता की तबीयत खराब है. उन्हें देखने के लिए वह बिहार पहुंचे हुए हैं. इसी कड़ी में जदयू नेता और प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुनील के घर भी पहुंचे और उनसे मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करने के लिए एक वीडियो भी जारी किया.
'द फैमिली मैन 2' को लेकर चर्चा में रहे मनोज बाजपेयी
बता दें कि अभिनेता मनोज बाजपेयी को दर्शकों से 'द फैमिली मैन 2' में निभाई उनकी भूमिका पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं. हालांकि रिलीज से पहले इस सीरीज को कुछ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा है. अब सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलने पर मनोज बाजपेयी ने इसे लेकर साफ किया है कि उन्होंने कभी किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाया.