बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजधानी के जलजमाव के दर्द को गायिका मेघा श्रीराम ने अपने गानों में कुछ इस तरह किया बयां - Deepavali

करीब 4.46 मिनट के इस वीडियो में मेघा ने पटना बाढ़ के दर्द को दर्शाया गया है. गीत के जरीए उन्होंने भगवान दीनानाथ से सवाल किया है कि इस बार छठ में कैसे अर्घ दिलाएगा? आखिर पटना से क्या गलती हुई है, जो लोगों को ऐसी दशा देखने को पड़ी.

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 28, 2019, 5:12 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 8:01 PM IST

पलामू/पटना: दीपावली के समाप्त होते ही छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गई है. चारों तरफ भक्तिमय माहौल है. इस मौके पर बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम ने पटना बाढ़ को लेकर एक गीत तैयार किया है. इस गीत के बोल सुनते ही पटना बाढ़ के दृश्य और उसके हालात सामने आ जाते हैं.

गीत में दिखा पटना बाढ़ का दर्द
मेघा श्रीराम डाल्टन पलामू के डाल्टनगंज (मेदिनीनगर) की रहने वाली हैं. उन्होंने अपने नाम के साथ शहर का टाइटल भी जोड़ लिया है. करीब 4.46 मिनट के इस वीडियो में मेघा ने पटना बाढ़ के दर्द को दर्शाया गया है. गीत के जरिए उन्होंने भगवान दीनानाथ से सवाल किया है कि इस बार छठ में कैसे अर्घ दिलाएगा? आखिर पटना से क्या गलती हुई है, जो लोगों को ऐसी दशा देखने को पड़ी.

बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम की आवाज

डूब गया था पटना
बता दें कि कुछ महीने पहले हुई भारी बारिश से पटना पूरी तरह से डूब चुका था. भयंकर जलजमाव से लोग अपने ही घरों में कैद हो गए थे. जल निकासी नहीं होने के कारण इलाकों में गंदा पानी जमा हो गया था. इस कारण पटना में डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां महामारी की तरह फैलने लगी थी. हालांकि, पहले के मुकाबले स्थिति अब बेहतर है, लेकिन फिर भी लोगों को इस समस्या से पूरी तरह से निजात नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Oct 28, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details