पटना:बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह10 दिसंबर को पटना के गांधी मैदान में अपना जलवा बिखरने वाले हैं. अरिजीत सिंह के कार्यक्रम को लेकर आयोजकों का दावा है कि गांधी मैदान में 10 हजार से ज्यादा लोग अरिजीत सिंह को सुनने के लिए पहुंचेंगे. आयोजक ने कहा कि इसको लेकर ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है और अलग अलग गैलरी की टिकट रेट अलग अलग रखी गई है.
999 रुपए से शुरू है टिकट के दाम: अरिजीत सिंह के शो को देखने वाले दर्शकों को कम से कम 999 रुपए की टिकट लेनी होगी. बताया गया कि ऑनलाइन टिकट की बुकिंग बहुत तेजी से हो रही है. पटना के युवा लगातार ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं. गांधी मैदान में चार तरह की गैलरी बनाकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. इस दौरान प्राइवेट सुरक्षा के अलावा सरकारी सुरक्षा बल भी मौजूद रहेंगे.
खान-पान के साथ सुरक्षा के इंतजाम: पटना के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले अरिजीत सिंह के शो को लेकर आयोजकों का कहना है कि गांधी मैदान में चार तरह की गैलरी बनाकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष फोकस किया गया है, यहां प्राइवेट के साथ सरकारी सुरक्षा बल भी मौजूद रहेंगे. वहीं खाने-पीने को लेकर गैलरी के अंदर ही इंतजाम किया गया है.