पटना: अमूमन गंगा के बढ़े हुए जलस्तर के कारण हर वर्ष राजधानी पटना के गंगा घाटों पर लोगों के डूबने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में गंगा की लहरों में नहाने के दौरान लोग ना डूबे और डूबते लोगों को बचाया जा सके, इस मुहिम को पटना के गौरव दर्जनों युवकों को तैराकी सिखा रहे हैं. यहां बॉलीवुड फिल्म सुपर थर्टी और विकास बहल द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म गणपत में काम करने वाले युवा कलाकार अमृतराज भी तैराकी (Bollywood Junior Artist Amrit Raj Learn Swimming In Ganga Ghat patna) सीख रहे हैं.
गंगा घाट पर तैराकी सीख रहे हैं सुपर 30 फिल्म के जूनियर कलाकार अमृतराज - amrit raj in super 30 movie
बॉलीवुड के जूनियर आर्टिस्ट अमृतराज इन दिनों तैराकी सीख रहे हैं. गंगा घाट पर दर्जनों युवाओं के साथ रोज एक घंटे गंगा में गोते लगा रहे हैं. उनका कहना है कि हर वर्ष गंगा में डूबने से कई लोगों की मौत हो जाती है. तैराकी सीखे रहने से गंगा किनारे के युवा डूब रहे लोगों की जान बचा सकते हैं. इसके साथ ही शूटिंग के दौरान भी तैराकी कभी काम आ जाएगी. पढ़ें रिपोर्ट..
सुबह-सुबह गंगा घाट पहुंचते हैं युवाः नेशनल तैराक गौरव बताते हैं कि हर वर्ष गंगा की लहरों में पटना के गंगा घाटों पर नहाने आने वाले दर्जनों लोग डूब जाते हैं. ऐसे लोगों को घाट पर बैठे युवा तैराकी ना जानने के कारण नहीं बचा पाते हैं. ऐसे ही कुछ युवाओं की जागरूक टोली को साथ लेकर पटना कॉलेज घाट पर तैराकी सिखा रहा हूं. दर्जनों युवा गंगा घाट पर सुबह 6 बजे से 7 बजे तक तैराकी सीखने पहुंच रहे हैं. पटना के विभिन्न इलाकों से युवा आ रहे हैं. गौरव कहते हैं कि इस अभियान को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों के डूबने से बचाना है.
शूटिंग के दौरान भी मिलता है फायदाः वहीं गौरव द्वारा पटना कॉलेज घाट पर सुबह-सुबह मुफ्त में दर्जनों युवाओं को स्विमिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस बात की जानकारी मिलते ही बॉलीवुड फिल्म सुपर थर्टी में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करने वाले अमृतराज भी अपने आप को रोक नहीं सके. वे सीधे गौरव के इस स्विमिंग क्लास में तैराकी सीखने पहुंच गए. सुबह-सुबह गंगा घाट पर तैराकी सीखने पहुंचे बॉलीवुड के कलाकार अमृतराज बताते हैं कि सुपर थर्टी के बाद उनकी आनेवाली अगली फिल्म विकास बहल के निर्देशन में निर्देशित फिल्म गणपत है, जिसमे मुख्य किरदार टाइगर श्रॉफ निभा रहे हैं. हाल के दिनों में इस फिल्म की शूटिंग विदेश में हुई है. कुछ शूटिंग अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने का फायदा उन्हें शूटिंग के दौरान भी मिलता है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP