बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में डांडिया खेलने पहुंचे गोविंदा और महिमा चौधरी, airport पर फैंस ने ऐसे किया welcome - Dandiya Program At Miller School ground In Patna

पटना में बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Actor Govinda Visit To Patna) अभिनेत्री महिला चौधरी डांडिया कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हैं. उनके आने की सूचना मिलते ही फैंस की भीड़ पटना एयरपोर्ट पर लग गयी. पढ़ें पूरी खबर...

पटना पहुंचे अभिनेता गोविंदा और महिमा चौधरी
पटना पहुंचे अभिनेता गोविंदा और महिमा चौधरी

By

Published : Oct 1, 2022, 6:59 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:06 PM IST

पटना:राजधानी पटना में दुर्गा पूजा (Durga Puja 2022) का उत्साह चरम पर है. कई जगहों पर डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मिलर स्कूल मैदान में डंडिया रास कार्यक्रम आयोजित (Dandiya Program At Miller School Ground In Patna) किया गया है. जिसमें शिरकत करने शनिवार को मशहूर अभिनेता गोविंदा और महिमा चौधरी (Actress Mahima Chaudhary) मुंबई से पटना पहुंचे हैं.

यह भी पढ़ें:पति की सलामती के लिए मांगी दुआ, मन्नत पूरी हुई तो इस तरह कलश रख मां दुर्गा की कर रही आरधाना

एक झलक पाने लगी फैंस की भीड़:पटना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में पहले से पहुंचे फैंस ने बॉलीवुड स्टार गोविंदा का जोरदार स्वागत किया. अभिनेता ने मीडिया से दूरी बनाए रखा. हालांकि, वे मिलर स्कूल में आयोजित डांडिया रास कार्यक्रम में पटनावासियों का मनोरंजन करेंगे. जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: बिहार में 40 साल से मां दुर्गा की मूर्ति बनाते हैं ये कोलकाता के मूर्तिकार, 2 महीने पहले शुरू करते हैं काम

पटना में डांडिया कार्यक्रम की धूम:नवरात्र के मौके पर पटना के विभिन्न इलाके में डांडिया कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कई ऐसे भी निजी इवेंट हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार शामिल होंगे. गोविंदा, महिमा चौधरी सहित गुलशन गोवर को भी पटना कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. मुख्य रूप से डांडिया रास कार्यक्रम में मुंबई के कलाकार शामिल होंगे. दर्शकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टिकट बुक कराना होगा.

Last Updated : Oct 1, 2022, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details