पटना: बॉलीवुड एक्टर और बिहार निवासी अली खान बुधवार को तेजस्वी यादव से मिलने उनके सरकारी आवास पहुंचे. अली खान शेरघाटी से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनका कहना है कि लालू यादव से उनकी बात हो चुकी है और जल्द ही तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात होगी.
पटना: तेजस्वी से मुलाकात करने पहुंचे एक्टर अली खान, शेरघाटी से हो सकते हैं आरजेडी उम्मीदवार - bihar assembly election 2020
बॉलीवुड एक्टर और बिहार निवासी अली खान ने कहा कि वे आरजेडी के टिकट पर गया के शेरघाटी से चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उनको लालू यादव पर पूरा भरोसा हैं.
अली खान ने बताया कि मगध क्षेत्र से किसी मुसलमान को टिकट मिलना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि वे 25 साल से ज्यादा वक्त से लालू यादव से जुड़े हुए हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि शेरघाटी से उन्हें बिहार चुनाव में उतरने का मौका मिलेगा.
'बिहार में बनेगी आरजेडी की सरकार'
उन्होंने कहा कि बिहार में इस बार बदलाव के पूरे आसार हैं. राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी. सुशांत राजपूत मौत प्रकरण पर अभिनेता अली खान ने कहा कि सुशांत के परिजनों को न्याय मिलना चाहिए. अली खान के मामले में हालांकि राजद के नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि टिकट और सीट शेयरिंग को लेकर सिर्फ अधिकृत लोग ही कुछ कह सकते हैं और इस पर अभी फैसला होना बाकी है.