बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद, सास-ससुर गिरफ्तार, पति फरार - Woman's body in Bhagwanganj police station area

जिले के भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव में महिला का एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पटना में विवाहित की हत्या
पुलिस ने बरामद की लाश

By

Published : Jan 14, 2021, 9:53 AM IST

पटना : भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना गांव की एक महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

मायकों वालों ने लगाया ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

मृतका के मायकेवालों ने पति सहित ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायकेवालों ने आरोप लगाया कि अवैध संबंध में आकर मृतका ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया है. पिछले चार दिनों से महिला का पता नहीं चल रहा था. बुधवार को सिगोडी थाना क्षेत्र के चिकसी गांव के समीप पुनपुन नदी से महिला का शव बरामद किया गया.

सास-ससुर गिरफ्तार, पति अबतक फरार
पुलिस ने मृतका के सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके पति की तलाश जारी है. बता दें कि 11 वर्ष पूर्व मृतका राधिका की शादी भगवानगंज थाना क्षेत्र के खरौना निवासी मंटू कुमार के साथ हुई थी. राधिका अपने पीछे एक बेटा और बेटी को छोड़ गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details