बिहार

bihar

ETV Bharat / state

फुलवारी शरीफ में अज्ञात युवक का शव बरामद, इलाके में सनसनी - Dead body found in Phulwari

राजधानी पटना के फुलवारी थाना क्षेत्र के नवादा गांव से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस शव के शिनाख्त की कोशिश में जुट गयी है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

body found in Phulwari Sharif
body found in Phulwari Sharif

By

Published : May 23, 2021, 6:38 AM IST

पटना: फुलवारी थाना क्षेत्र के नवादा गांव के पास खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है. शव मिले की सूचना से वहां पर आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेजा. हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

यह भी पढ़ें -कटिहार: भसना पुल के पास से अज्ञात युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के संबंध में थानाध्यक्ष आर. रहमान ने बताया की अज्ञात युवक का शव मिला है. उसके शरीर पर किसी चोट या अन्य निशान नहीं पाया गया है. मृतक की शिनाख्त कराने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा की उसकी मौत कैसे हुई.

यह भी पढ़ें -भागलपुर: कोसी नदी किनारे एक युवक का शव बरामद

बता दें कि फुलवारी थाना क्षेत्र में लावारिस लाशें मिलने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले करोड़ी चक में एक युवक का शव बरामद हुआ था. वह इलाके में रहकर प्लंबर का काम करता था. उससे पहले कोरजी गांव के पास खेत से एक अज्ञात युवक का शव मिला था. बाद में पता चला कि वह लाश नवादा के ही रहने वाले एक व्यक्ति के था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details