पटना: जिले के फुलवारी शरीफ स्थित तालाब में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव से तलाब से बाहर निकाला. फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया.
पटनाः फुलवरी शरीफ में तालाब में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - पटना में महिला का शव बरामद
फुलवारी शरीफ थाना के एसआई ने कहा की पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतित होता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा होगा.
प्रखंड कार्यालय के पास की घटना
घटना फुलवारी शरीफ प्रखंड कार्यालय के पास स्थित शिव मंदिर के पास की है. जहां शिव मंदिर तलाब में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. महिला की उम्र करीब 55 वर्ष बताई जा रही है. तालाब में शव पर नजर सबसे पहले स्थानीय लोगों की गई. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
जांच में जुटी पुलिस
फुलवारी शरीफ थाना के एसआई एस एन सिंह ने कहा की पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतित होता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा. शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.