पटनाः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है. यहां भद्रघाट गंगा नदी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
नदी में मिला महिला का शव
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भद्रघाट गंगा नदी के पास गए थे. तभी उन्होंने नदी में महिला के शव को तैरते देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया.