बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः नदी से अज्ञात महिला का शव बरामद - अज्ञात महिला का शव बरामद

स्थानीय लोग भद्रघाट गंगा नदी के पास गए थे. तभी उन्होंने नदी में महिला के शव को तैरते देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.

patna
patna

By

Published : Feb 27, 2021, 10:29 AM IST

पटनाः जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र का है. यहां भद्रघाट गंगा नदी से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

नदी में मिला महिला का शव
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग भद्रघाट गंगा नदी के पास गए थे. तभी उन्होंने नदी में महिला के शव को तैरते देखा. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया.

ये भी पढ़ेःसीमांचल में जनसंख्या वृद्धि पर सियासत तेज, AIMIM और RJD ने BJP की मंशा पर उठाया सवाल

छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी महिला की पहचान नहीं हुई है. पुलिस महिला के बारे में पता लगाने में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details