बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दानापुर: गंगा नाव हादसे में डूबे 2 मजदूरों का शव बरामद, रामकृपाल यादव ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना - ndrf team

दानापुर गंगा नदी में डूबे दो मजदूर का शव स्थानीय लोगों की मदद से बरामद किया गया. पाटलिपुत्रा सांसद रामकृपाल यादव ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी है और आपदा प्रबंधन विभाग से चार-चार लाख रुपये मुआवजा जल्द दिलाने की बात कही है.

गांग में हुए नाव हादसे में डूबे दो मजदूरों का शव बरामद
गांग में हुए नाव हादसे में डूबे दो मजदूरों का शव बरामद

By

Published : Jun 12, 2021, 12:12 PM IST

पटना (दानापुर ):बुधवार शाम में गंगहारा से 5 किमी पश्चिम गंगा में ओवरलोड बालू लदे नाव डूबनेसे दो मजदूरों (Two Labour) की मौत हो गई थी. जबकि 14 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचाई थी. वहीं स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से डूबे मजदूरों के परिजनों ने नाव से शव (Dead body) खोज निकाला.

ये भी पढ़ें-कटिहार: नदी में डूब रहे 4 मासूमों की मछुआरे में बचायी जान, दो अभी भी लापता

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हेतनपुर घाट से मानस नया पानापुर निवासी शिव दयाल राय के 26 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर साह का शव बरामद किया गया और मजदूर कुणाल कुमार का बाटा घाट से शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतक वीर बहादुर का अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. वहीं मृतक कुणाल का पीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया गया है.

सांसद रामकृपाल यादव ने परिजनों से मिलकर दी सांतवना

शव बरामद होने के बाद मानस गांव में मातम पसर गया. दोनों के घर पर परिजन चित्कार कर उठे. मृतक वीर बहादुर की पत्नी सुमंती देवी व परिजनों का कहना था कि कौन मजदूरी कर भरण-पोषण करेगा.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: गड्डे में बकरी को बचाने उतरी तीन बच्चियों की डूबने से मौत

सांसद ने की मदद की पहल
मृतक की डेढ़ साल की पुत्री नंदनी कुमारी है. यही हाल मृतक कुणाल के परिजनों का था. मृतक के दो पुत्र हैं. वीर बहादुर व कुणाल के परिजनों से सांसद रामकृपाल यादव ने मुलाकात कर सांत्वना दी है. उन्होंने एसडीओ विनोद दूहन से फोन पर आपदा प्रबंधन विभाग से चार-चार लाख रुपये मुआवजा जल्द दिलाने की मांग की है.

सांसद रामकृपाल यादव ने एसडीओ को डूबे हुए मजदूर वीर बहादुर व कुणाल की खोजबीन करने के लिए एनडीआरएफ टीम को बुलाने को कहा गया था. परंतु एसडीओ द्वारा एनडीआरएफ टीम नहीं बुलाया गया. जिसके बाद परिजनों ने अपने नाव से खोजबीन कर शव को बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details