पटना: पटना के गांधी घाट पर पर्यटन विभाग के द्वारा नौका विहार की शुरुआत की गई है. जिसे लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है. हालांकि, पर्यटन विभाग की ओर से 25 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक दामों में बढ़ोतरी की गई थी. लेकिन फिर भी लोग काफी संख्या में गंगा नदी की सैर करने आए.
8 महीने से पर्यटक कर रहे थे इंतजार
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 8 महीने से पर्यटक नौका विहार पर सैर नहीं कर पा रहे थे. अब पर्यटकों के लिए गांधी घाट खोल दिया गया है. जिसे लेकर पर्यटकों के मन में भी काफी उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं, गांधी घाट खोलने के साथ ही सैर करने के लिए काफी संख्या में लोग घाट पर पहुंच रहे है. नव वर्ष के अवसर पर पर्यटकों ने नौका विहार का लुत्फ उठाया.
बिना मास्क नो एंट्री
'25 दिसंबर से 2 जनवरी तक नौका विहार का सैर करने के लिए 150 रुपये चार्ज रखा गया है. वहीं, 3 जनवरी से पर्यटकों से पहले जैसे 100 रुपए लिए जाएंगे. जहाज पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिना मास्क जहाज पर नो एंट्री है'- अजय शंकर चौधरी, इलेक्ट्रीशियन