पटना:राजधानी पटना से सटे मनेर (boat accident in Patna Maner) थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा (boat accident in bihar) हुआ है. गंगा नदी में नाव डूब जाने से तीन युवक लापता हो गए हैं. छोटी नाव से सभी चारा लाने जा रहे थे. इसी दौरान नदी की तेज धारा में नाव डूब गई. घटना से अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. डूबे युवकों की तलाश जारी है. घटना की जानकारी प्रशासन को मिलते ही मौके पर मनेर अचंलाधिकारी, थानाध्यक्ष अपने पूरे दल बल के साथ पहुंचे हैं.
पढ़ें- पश्चिम चंपारण में गंडक नदी में नाव पलटी, एक की हुई मौत, 4 अब भी लापता
गंगा नदी में डूबी नाव: मिली जानकारी के अनुसार मनेर थानाक्षेत्र के ब्रह्मचारी निवासी सत्येंद्र सिंह का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार व राजू राय का पुत्र 18 वर्षीय कौशल कुमार, एक अन्य युवक के साथ छोटी नाव (डेंगी) से गंगा नदी पार कर चारा लाने जा रहा था. हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि वे सभी गेहूं की कटनी करने जा रहे थे. इसी दौरान नदी के बीच में तेज बहाव के कारण उनकी नाव डगमगा गई, वे सभी डूब गए.
नाव में सवार तीन मजदूर लापता:तीनों युवकों को डूबता देख कुछ लोगों ने शोर मचाया. तब घटना का पता चला. डूबे दो युवकों को लोगों ने पहचान लिया है लेकिन तीसरा युवक कौन है इसका पता नहीं चल सका है. सूचना मिलते ही मनेर अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए तीनों युवकों की तलाश की जा रही है.