बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: 20 लोगों से भरी नाव गंगा में पलटी, 4 लापता

अब तक रिपोर्ट के अनुसार नाव हल्दी छपरा से बालू लादकर पटना लौट रही थी. तभी नाव अनियंत्रित होने के कारण गंगा में डूब गई.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 8, 2019, 8:00 PM IST

पटना: जिले में नाव पलटने की घटना सामने आई है. हल्दी छपरा से लौट रही नाव गंगा नदी में डूब गई. नाव पर 20 लोग सवार थे. जिसमें से 16 लोग बाहर निकल चुके हैं. वहीं, 4 लोग अभी भी लापता हैं. घटना के बाद से पूरे इलाके में अफरा तफरी है.

NDRF की टीम मौजूद
रिपोर्ट के अनुसार नाव हल्दी छपरा से बालू लादकर पटना लौट रही थी. तभी नाव अनियंत्रित होने के कारण गंगा में डूब गई. जहां नाव पलटी, वह गंगा और सोन नदी का मिलन स्थल है. इस घटना में 16 लोग तैरकर बाहर निकल चुके हैं. वहीं, 4 अभी भी लापता हैं. राहत और बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. बाकी चार लोगों की खोजबीन जारी है.

यहां भी पलटी थी नाव
बता दें कि हाल ही में कटिहार के महानंदा नदी में नाव पलट गई थी. जिसमें 4 लोगों की डूबने से मौत हुई थी. प्रशासन के लाख मना करने के बाद भी नाविक ओवरलोड कर नाव ले जाते हैं. जिससे घटना हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details